बृहत सोननद के गहरे पानी में पके हुए कदु के सहारे स्वयं तैर कर पार करते हुए बीच टापू पर से गाय को खोजकर लाने जा रहा था शमसुद्दीन मिया, खुद हो गया पानी में लापता

*बृहत सोननद के गहरे पानी में  पके हुए कदु के सहारे स्वयं तैर कर पार करते हुए बीच टापू पर से गाय को खोजकर लाने जा रहा था शमसुद्दीन मिया, खुद हो गया पानी में लापता                       अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार  )  प्राप्त जानकारी  अनुसार नवीनगर प्रखंड अंतर्गत ओ0पी0 बडेम थाना क्षेत्र के महुआव गांव निवासी शमसुद्दीन मियां उर्फ शमसु मियां आज सोमवार सुबह से ही बृहत सोननद के गहरे पानी में लापता हो गया*
 है! *प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि शमसुद्दीन मियां प्रतिदिन अपने गाय को बृहत सोननद में पहुंचाने हेतु जाया करता* था! *क्योंकि लगभग अधिकांश महुआव गांव के ग्रामीणों द्वारा जानवरों को दिन भर चारा चरने के लिए बृहत सोननद पार कर के ही बीच टापू  ( चर्चित नाम डीला ) पर ले जाकर छोड़ दिया जाता* था, *तथा प्रतिदिन संध्या को ग्रामीणों द्वारा बृहत सोननद से अपने - अपने जानवरों को पहचान कर वापस घर लाया जाता* था! *लगभग यह सिलसिला काफी पुरानी* है!  *लेकिन शमसुद्दीन मियां के संबंध में समाचार प्रेषण पूर्व जानकारी प्राप्त हुई है कि पूर्व से ही गाय बृहत सोननद पार करके चारा चरने के लिए गयी हुयी* थी! *मगर चारा चरने के पश्चात भी टापू पर से गाय कई दिनों से अपने घर वापस नहीं लौटी* थी! *इसीलिए अपने गाय को टापू पर से खोज कर लाने के उद्देश्य से आज सोमवार की सुबह शमसुद्दीन मियां उर्फ समसु मियां बृहत सोननद के गहरे पानी में स्वयं पके हुए कद्दू ( लौकी ) के सहारे पार कर के जा रहा* था! *लेकिन ग्रामीणों में  चर्चा अनुसार इसी बीच गलती से शमसुद्दीन मियां के हाथ से तैरने के क्रम में ही कद्दू छूट* गया, *या फिर चाहे जो भी गलतियां शमसुद्दीन मियां से* हुआ! *खुद ही गहरे पानी में लापता हो* गया! *लेकिन समाचार प्रेषण तक शमसुद्दीन मियां की बृहत सोननद के गहरे पानी में खोज - बीन जारी* है! *इसी संबंध में जब संवाददाता ने समाचार प्रेषण पूर्व ओ0पी0 बड़ेम थाना प्रभारी, धनंजय कुमार से मोबाइल पर वार्ता कर सवाल पूछा तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हा बात सत्य* है! *लापता शमसुद्दीन मियां का खोज - बीन जारी* है! *मौके पर पुलिस टीम भी गई हुई* है! *लेकिन बृहत सोननद् में पानी भी काफी गहरा* है! *जब पूछा कि बृहत सोननद् में तो कोई अनुभवी गोताखोर भी नहीं लगाया गया* होगा! *तब कहा कि लोकल गोताखोर को ही खोजने में लगाया गया* है! *लेकिन अभी तक शमसुद्दीन मियां का बॉडी नहीं मिला* है!