प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की
  गया, 02 अगस्त, 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 परियोजना प्रबंधक के पदों पर नियुक्ति हेतु (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं कदाचार रहित संचालन हेतु अपर समाहर्ता, गया श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।
   ब्रीफिंग में बताया गया कि परियोजना प्रबंधक के पदों की नियुक्ति हेतु प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 3 अगस्त 2021 (मंगलवार) को अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:15 तक आयोजित की जाएगी। गया जिला में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें गया कॉलेज गया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज कटारी हिल गया, मिर्जा गालिब कॉलेज व्हाइट हाउस कंपाउंड गया एवं जगजीवन कॉलेज मानपुर गया शामिल है। इस परीक्षा में कुल 5647 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ब्रीफिंग में बताया गया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिस परीक्षार्थी द्वारा मास्क या फेस कवर नहीं पहना जाएगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्री विकास कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राजीव रोशन अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, श्री अमरेश कुमार वरीय उप समाहर्ता गया तथा सुश्री अमृता ओशो वरीय उप समाहर्ता शामिल है।
ब्रीफिंग में बताया गया कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
   परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं/ छात्राओ का फ्रिस्किंग कार्य महिला दंडाधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्रीमती पूनम कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, श्रीमती आरती कुमारी परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन, सुश्री कविता कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोधगया तथा सुश्री शांति कुमारी राय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मानपुर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
   परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों को कुल 3 ज़ोन में विभक्त करते हुए जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्री सुदामा महतो जिला कृषि पदाधिकारी, श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह उप निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण गया तथा श्री शशांक कुमार सहायक निदेशक उद्यान गया शामिल है।
       उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त संचालन हेतु कुल 02 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए तथा श्री राम निरंजन चौधरी जिला भू अर्जन पदाधिकारी शामिल है।
   ब्रीफिंग में  सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि निशक्त अभ्यर्थियों को नियमानुसार परीक्षा केंद्र के भूतल पर बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एक एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराना सुनिश्चित कराएं।
   कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क के साथ प्रवेश करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केंद्रों पर कार्यरत केंद्राधीक्षक, वीक्षक, आदेशपाल या अन्य कर्मी या पदाधिकारी भी कोविड-19 के दिशा निर्देश के आलोक में मास्क का प्रयोग करेंगे तथा अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करेंगे।
  परीक्षा को कदाचार मुक्त तथा सफल आयोजन कराने हेतु समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके वरीय प्रभार में सुश्री आरूप वरीय उप समाहर्ता रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253 तथा पीआईआर का दूरभाष संख्या 0631 2220207 है। 
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राम निरंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री इंद्रवीर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा श्री अमित पटेल, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, वरीय उप समाहर्ता सुश्री आरुप सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।