बड़े धूमधाम से 205 कोबरा ने मनाया बटालियन का 13वां स्थापना दिवस

बड़े धूमधाम से 205 कोबरा ने मनाया बटालियन का 13वां स्थापना दिवस
रिपोर्टः विनोद विरोधी

(बाराचट्टी)गया। बरवाडीह बाराचट्टी स्थित 205 कोबरा बटालियन के प्रांगण बड़े धूमधाम से बटालियन का 13 वां स्थापना दिवस मनाया गया। 1 अगस्त 2009 को अपनी स्थापना के बाद 12 गौरवशाली वर्ष पूरा कर चुके इस अभियान का इतिहास शौर्य और साहस की अनगिनत गाथाओं से भरा पड़ा है और राष्ट्र की रक्षा में प्राण तन से समर्पित इस बटालियन के रंगों को रोने के बाद कर्तव्य पथ पर आत्माहूति देकर अपना सर्वत्र नवछावर किया है। विगत 12 वर्षों में बिहार झारखंड तथा गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाकों में तैनात रहकर इस बटालियन ने नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसी साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को रखने में सबसे आदरणीय भूमिका निभाई है गया औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों का खौफ काफी जनता के सर चढ़कर बोला करता था लेकिन 205 कोबरा की तैनाती के बाद से कानून तथा व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ इसी क्रम में 205 कोबरा के जवानों ने कई बार नक्सलियों की मांद में जाकर उन्हें दबोचा है। 205 कोबरा के अथक प्रयासों की वजह से ही नक्सलियों को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा या अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। उल्लेखनीय है कि 205 कोबरा बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिरमौर 10 कोबरा बटालियनों में से एक है और अपनी स्थापना के बाद से अपने अखंड समर्पण प्रतिबद्धता और त्याग से कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है। जिसमें एक कीर्ति चक्र 2 शौर्य चक्र तथा अनगिनत वीरता पदक शामिल हैं।अपने सतत परिश्रम से सफलता के नित नए प्रतिमान गति इस बटालियन के 13 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विगत 1 सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम चल रहे थे, जिसमें वृक्षारोपण अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता, रस्सी-कशी, टेबल टेनिस बैडमिंटन इत्यादि समाज में महिलाओं और बच्चों के लिए रंगोली, कुकिंग, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए।स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही कार्मिकों को अपनी शुभकामनाएं दी। दौरान 205 कोबरा कमांडेंट कैलाश ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला कमांडोज के साथ विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर सरिया और अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कमांडेंट कैलाश ने सभी जवानों अधिकारियों को उनके समर्पण और अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद देते हुए बटालियन के द्वारा भविष्य में भी नित्य नए कीर्तिमान बनाने हेतु सभी को संकल्पित होकर प्रयास करते रहने का संदेश दिया और सब को अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी के साथ इस उपलक्ष में आयोजित बड़ा खाना ने भाग लिया। इस मौके पर 190 सीआरपीएफ कमांडेंट पवन वासन 203 कोबरा के कमांडर राजीव कुमार, 205 कोबरा के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष महाले गोरख, अभियान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र झा, शिव कुमार राव, डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र डाखोले,मुकेश सेवरिया,दीपक वरिंदर, सहायक कमांडेंट शिवप्रताप,मुनीश, राकेश,रमन,नवीश अनिल,कृष्णवीर, डॉ आशीष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।