*बृहत सोननद के गहरे पानी में सोमवार से लापता हुआ शमसुद्दीन मियां का मिला दूसरा दिन मंगलवार को बॉडी

*बृहत सोननद के गहरे पानी में सोमवार से लापता हुआ शमसुद्दीन मियां का मिला दूसरा दिन मंगलवार को बॉडी                        अंजय कुमार पाण्डेय         औरंगाबाद: ( बिहार )  ज्ञात हो कि नवीनगर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली ओ0पी0 बडेम थाना क्षेत्र के महुआव गांव निवासी शमसुद्दीन मियां उर्फ समसु मियां सोमवार दिनांक -  02 अगस्त 2021 की सुबह में ही पके हुए कदु  ( लौकी )  के सहारे स्वयं गहरे पानी में तैर कर पार कर के बीच टापू  ( चर्चित नाम डीला ) पर से गाय खोजकर लाने जा रहे* थे! *इसी बीच गलती से उनके हाथ से तैरने के क्रम में ही कद्दू छूट* गया! *चाहे जो भी गलतियां* हुयी! *जिसके वजह से शमसुद्दीन मिया उर्फ सनसु निया खुद ही गहरे पानी में लापता हो गए* थे! *इसके बाद गांव में जानकारी मिलने के पश्चात काफी खोज - बिन सोमवार से ही स्थानीय लोगों तथा स्थानीय प्रशासन की मदद से की जा रही* थी! *जिसकी पुष्टि सोमवार को ओ0पी0 बड़ेम थाना प्रभारी, धनंजय कुमार ने भी किया* था! *फलस्वरूप काफी खोज - बीन के बाद गहरे पानी में दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को शमसुद्दीन मियां उर्फ समसु मियां का बॉडी रहरा गांव की तरफ* मिला! *जिसकी पुष्टि ओ0पी0 बड़ेम, थाना प्रभारी, धनंजय कुमार ने भी संवाददाता से मोबाइल पर हुयी वार्ता के पश्चात किया* है! *समाचार प्रेषण पूर्व संवाददाता से मोबाइल पर हुयी वार्ता के दौरान बड़ेम थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉडी मिलने के बाद   शव का अंत्य - परीक्षण करने हेतु, सदर -  अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया* है! *ज्ञात हो कि ग्रामीणों में चर्चा अनुसार मृतक शमसुद्दीन मियां उर्फ समसु मियां का गाय सोननद के गहरे पानी में पार कर के बीच टापू  ( चर्चित नाम डीला )  पर कई दिनों से गयी हुई* थी!  *जो वापस अपने घर नहीं लौटी* थी! *इसी के वजह से शमसुद्दीन मियां उर्फ समसु मियां पके हुए कद्दू ( लौकी ) के सहारे सोमवार की सुबह स्वयं गहरे पानी में तैर कर टापू पर से अपनी गाय खोजकर  लाने के लिए जा रहे* थे! *जिसके वजह से यह दर्दनाक घटना घट* गई, *एवं पूरे परिजनों में गम का माहौल हो* गया!