जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में जल संरक्षण पर किया गया कार्यक्रम

जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में जल संरक्षण पर किया गया कार्यक्रम
विश्वनाथ आनंद 
 गया (मगध बिहार )- गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय मखदुमपुर में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों को जल जीवन हरियाली के संदर्भ में विशेष रुप से प्रकाश डाला गया l तथा जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया। जल संरक्षण की महता पर प्रकाश डालते हुए जल को संरक्षित करने की आवश्यकता को बताया गया। इस अवसर पर अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाने, पानी को बचाने और जीवन में हरियाली बनाए रखने पर जोर देते हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद आलम ने किया। विचार व्यक्त करने वालों में अरविंद शर्मा, डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार, विपिन कुमार, श्याम किशोर प्रसाद, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार सिंह, राम नरेश पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। नाइंथ क्लास के बच्चों को विद्यालय प्रधान के द्वारा मास्क वितरण किया गया। साथ ही साथ करोना से बचाव के लिए "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी" का पालन, साबुन से हाथ धोने  तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए बच्चों को विशेष रुप से प्रोत्साहित किया गया।