जड़ी बूटी दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

जड़ी बूटी दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया).जड़ी-बूटी दिवस व संत शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण  के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी बूटी के वृक्षारोपण एवं सभी ग्रामीणों के बीच पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।युवा जिला सह प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा,अनुमंडल युवा प्रभारी दीपक केसरी, विकास केसरी,संजीत कुमार, धीरज कुमार,दीपक गुप्ता, लालू कुमार, निरंजन कुमार, संतोष सिन्हा, अमित कुमार, संस्कार स्वाभिमानी  इत्यादि युवा भारत के सक्रिय सदस्य मुख्य रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर नीम, गिलोय, एलुवेरा, तुलसी,पत्थरचट्टा, बर,पीपल, एस्टोनिया, आंवला,गुड़हल, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाकर,घेराबंदी भी किया गया एवं लोगों को प्रेरित किया गया कि वृक्षारोपण करना जरुरी है एवं सभी ने संकल्प लिया कि अपना-अपना जन्म दिवस के अवसर पर भी वृक्षारोपण अवश्य करेंगे और पर्यावरण को दूषित होने से बचाएंगे।उन्होने बताया कि करोना जैसे महामारी में भी जड़ी-बूटी के सेवन कर बहुत लोग अपना अपना जान बचाने में सार्थक रहे। इसलिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं, स्वास्थ्य जीवन जीना है तो योग, आयुर्वेद, होम्योपैथ, प्राकृतिक चिकित्सा अपनाएं।