विकास योजनाओं में भारी अनियमितता का मामला उजागर

विकास योजनाओं में भारी अनियमितता का मामला उजागर

मनरेगा में हुआ जेसीबी से काम

 80 फ़ीसदी संपन्न लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ

सात निश्चय योजना में मुखिया ने वार्ड सदस्यों से चेक छीनकर कराया काम 
रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया ).सुशासन की सरकार में विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का भरपूर कोशिश की जा रही है .इसके बावजूद भ्रष्टाचार का आलम यह है कि मनरेगा ,पीएम आवास योजना सात निश्चय योजना समेत विकास कार्यों में भारी अनियमितता की शिकायतें मिल रही है .इसी कड़ी में स्थानीय प्रखंड के काहुदाग पंचायत में अनियमितता की अनेक शिकायतें मिली है .  शिकायतकर्ताओं ने इस आशय की शिकायत स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर पीएम तक का पत्र भेजा जा चुका है .भेजे गए पत्र में ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापति ने प्रशासनिक अधिकारियों की गठजोड़ से पीएम आवास योजना में भारी  अनियमितता की है. संपन्न लोगों के नाम परआवास मुहैया कराई गई है .वहीं सात निश्चय तथा नल जल योजना में मुखिया ने वार्ड संख्या एक ,तीन छ: व आठ के वार्ड सदस्यों से जबरन चेक लेकर स्वयं काम कराया है .इधर जल जीवन हरियाली तथा मनरेगा की योजनाओं में भारी लूट मचा कर करोड़ों रुपए की निकासी कर ली गई है . पंचायत में कहीं भी पेड़ पौधे पर नजर नहीं आते हैं .वहीं मनरेगा में बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय जेसीबी से काम कराया गया है .इधर मुखिया दीनानाथ प्रजापति ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि मेरे ऊपर लगाए गएआरोप बेबुनियाद और निराधार है.