किशोरियां महासंघ बना कर अपने मुद्दों के लिए करे संघर्ष: सुदर्शन

किशोरियां महासंघ बना कर अपने मुद्दों के लिए करे संघर्ष: सुदर्शन

सेव द चिल्ड्रेन के सीईओ ने किया परियोजना कार्य क्षेत्र का दौरा 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया). सेव द चिल्ड्रन के सीईओ सुदर्शन सूची ने सशक्त किशोरी परियोजना कार्य क्षेत्र  बगुला पंचायत के दो गांव डंगरा एवं लोदिया का दौरा किया। साथ में संस्था के निर्देशक अनंदित राय चौधरी एवं एवं पूर्वी क्षेत्र के हेड चित्तोप्रिय साधु भी उपस्थित थे। इन लोगों ने परियोजना कार्य क्षेत्र के किशोरियों के साथ बातचीत की.इस दौरान किशोरियों ने बताया कि परियोजना से जुड़कर वह जीवन कौशल, प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार एवं वित्तीय शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण ले चुकी हैं और इससे उन्हें अपने जीवन के कई अहम फैसले लेने में मदद मिली है. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह व्यवसायिक शिक्षा से जुड़कर रोजगार भी प्राप्त कर रही हैं और वो चाहती है कि आत्मनिर्भर होने के बाद ही अपना विवाह करें । गुजरात और कोलकाता में  नौकरी कर रही बच्चियां ने अपना अनुभव साझा किया। सेव द चिल्ड्रन के सीईओ ने उन्हें अपना महासंघ बनाकर अपने मुद्दों के लिए खुद संघर्ष करने की सलाह दी। वे स्वरोजगार कर रही बच्चियों से मिले और उनका उत्साहवर्धन भी किया। बाद में परियोजना के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके अनुभव को जाना। सीईओ को यहाँ आ कर बहुत अच्छा लगा और किशोरियों के उत्साह को और उनके  प्रगति को देखकर वह काफी प्रभावित हुए और यही कार्यक्रम दूसरे क्षेत्रों में लागू करने का आश्वासन भी दिया .जिससे कि दूसरे क्षेत्र की लड़कियों को भी ऐसे लाभ मिल सके।
समग्र सेवा केंद्र के सचिव छेदी प्रसाद ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह कुप्रथा पर प्रकाश डाला ।वह पूरे समय आगंतुकों के साथ रहे और उन्हें कौशल से जुड़ी  विभिन्न आयामों से अवगत करवाया। सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया और इस परियोजना को दूसरे क्षेत्रों में लागू करने का आग्रह किया। वर्तमान में संस्था 8000 किशोरियो के साथ जुड़कर कौशल एवं सामाजिक सुरक्षा पर कार्य कर रही है।