औरंगाबाद, पाताल गंगा में 15 अगस्त को होगी महंथ की चादरपोशी , तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न*

*औरंगाबाद, पाताल गंगा में 15 अगस्त को होगी महंथ की चादरपोशी , तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न*
*अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार )  *देव स्थित पाताल गंगा मंदिर में  मंगलवार को पाताल गंगा धार्मिक -  न्यास की एक बैठक आयोजित की* गई । *जिसमे न्यास से जुड़े पदाधिकारी ,सदस्य गण एवं आमंत्रित अन्य सदस्य गण उपस्थित* रहे । *इस बैठक में देव,पाताल गंगा, बंभौरी ,सिलाड़ ,पड़रिया ,मिश्र बिगहा गांव से सैकड़ो ग्रामीणों की भागीदारी* रही । *बैठक की अध्यक्षता न्यास -  समिति  संरक्षक, शिव बिहारी मिश्र ने* किया! *जबकि बैठक को पाताल गंगा मंदिर के सदस्य सह मुखिया योगेंद्र यादव ने संचालन* किया । *बैठक में समिति सदस्य, सूर्यदेव यादव ,ग्राम सिलाड़ ने यह प्रस्ताव लाया कि पातालगंगा मठ में पिछले कई वर्षों से महंथ की गद्दी खाली* है! *जिन आदित्य ब्रह्मचारी जी को महंथ बनाया गया* है! *वो अब बालिग हो गए* है, *और उन्होंने शिक्षा ग्रहण कर* लिया! *मठ की सफल संचालन के लिए महंथ श्री आदित्य ब्रह्मचारी को राज्याभिषेक कर उनको जिम्मेवारी सौपनी* चाहिए। *जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए कहा कि विशेष मुहूर्त में विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महंथ का चादरपोशी किया जाना* चाहिए! *उपस्थित लोगों ने कहा कि देव, पातालगंगा, ,बंभौरी, पड़रिया, सिलाड़ सहित दर्जनों गांव का गुरुद्वारा* है! *आस - पास के सभी गांवों के लिए यह कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया* जाय  *वैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि महंथ श्री आदित्य ब्रह्मचारी को 15 अगस्त को मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर चादरपोशी की* जाएगी । *इस कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए मुखिया सह सदस्य न्यास समिति  योगेंद्र यादव द्वारा खर्च का आय - व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया* गया । *उपस्थित लोगो ने अपना आर्थिक ,सामाजिक और शारीरिक योगदान देने की भी बात* कही!  *इस बैठक में सचिव, रविन्द्र सिंह ,देव थानाध्यक्ष, वेकटेश्वर ओझा, राजेंद्र यादव, युगेश यादव ,वकील सिंह, ,महेश सिंह,,सरयू यादव, ,मुरली सिंह, कृष्णा यादव,,रामधारी सिंह,,अरुण मिश्रा , उपेंद्र यादव, ,सुबाष पाठक, ,सत्येंद्र बराहिल, रामजी सिंह ,सहित कई गांव के ग्रामीण मौजूद* रहे! ।