हेमा कुमारी ने 21वीं वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतकर सांसद आदर्श ग्राम केसपा का नाम किया रोशन

हेमा कुमारी ने 21वीं वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीतकर सांसद आदर्श ग्राम केसपा का  नाम किया रोशन l
* ग्रामीणों ने हेमा को स्वर्ण पदक जीतने पर दिया बधाई l
 विश्वनाथ आनंद
 गया (मगध)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत  सांसद आदर्श गांव केसपा के संजय शर्मा की पुत्री हेमा कुमारी ने महाराष्ट्र के अमरावती में 21वीं वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम के वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रचते हुए गांव का नाम रोशन किया है l  जिसके लेकर ग्राम वासी से लेकर इर्द-गिर्द के क्षेत्रों में खुशी का माहौल देखा गया l वही कुमारी हेमा को पदक जीतने पर बधाई देने वालों की ताता लगी हुई है l ऐसे तो सुश्री हेमा कुमारी पूर्व में भी राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्ट्रांग वूमेन ऑफ झारखंड एवं राष्ट्रीय स्तर का भी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है lबताते चलें कि सुश्री हेमा कुमारी वर्तमान में अपने माता पिता के साथ झारखंड जिले के रांची में रह रही है l परंतु बचपन में अपनी गांव केसपा मे रहकर शिक्षा दीक्षा ली l  एवं वर्तमान में महाबोधि महाविद्यालय गया से अपनी पढ़ाई स्नातक की कर रही है l ग्रामवासी पदक विजेता होने पर गांव में मिठाईयां बांटते हुए खुशी जाहिर  कर  उज्जवल भविष्य की कामना  किया l सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने भेंट वार्ता के दौरान संवाददाता को बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती l  जिस प्रकार से संजय शर्मा की पुत्री हेमा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर सांसद आदर्श गांव केसपा का इतिहास में नाम दर्ज कराया l जो बालिकाओं एवं लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है l ऐसे तो हेमा कुमारी इस कार्य  के सफलता के लिए माता पिता एवं ग्रामीणों को श्रेय देती है l हेमा कुमारी ने कोच के अशोक गुप्ता को सफल के लिए मार्गदर्शन के रूप में याद की l ग्रामीणों ने कहा कि  ग्रामीण लड़कियों में प्रतिभा की कमी नहीं है l यदि सरकारी स्तर से उन्हें परीक्षण की व्यवस्था किया जाए तो कई अन्य लड़कियां भी सफलता के लिए परचम लहराने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहेगी l ग्रामीणों ने मां तारा देवी की पूजा अर्चना करने के उपरांत मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाया l