जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गुरारू प्रखंड का औचक निरीक्षण

जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गुरारू प्रखंड का औचक निरीक्षण 
गया, 04 अगस्त, 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज गुरारू प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के विभिन्न कमरों का घूम घूम कर निरीक्षण किया ताकि कार्यालयों के सही स्थिति का आकलन किया जा सके। उन्होंने प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी को जांच किया।
   वर्तमान अवस्थित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के जमीन के संबंध में जानकारी ली। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि चीनी मिल के लगभग 34 एकड़ की जमीन है। चीनी मिल की जमीन में ही प्रखंड/ अंचल कार्यालय चल रहा है। प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा थाना निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने चीनी मिल के संपूर्ण जमीन में किसी प्रकार का अतिक्रमण है या नहीं तथा किसी प्रकार का अवैध रूप से पक्का स्ट्रक्चर निर्मित है या नहीं, इसकी जानकारी ली। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि चीनी मिल के कुछ जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमणवाद चला कर चीनी मिल के अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया।
   प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के कैश बुक की जांच की गई। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के नाजिर को बैंक से स्टेटमेंट निकलवा कर कैश बुक से मिलान कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक स्टेटमेंट तथा कैश बुक के राशि में किसी प्रकार का अंतर ना रहे इसे ध्यान रखें। 
   मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गुरारू प्रखंड में दो एंबुलेंस क्रय करने का प्रस्ताव पंजाब नेशनल बैंक के स्तर पर लंबित है। जिला पदाधिकारी ने गुरारू शाखा के पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारी को बुलाकर अति शीघ्र कागजात जांच कराते हुए एंबुलेंस हेतु लोन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए लाभार्थी को एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बैंक के पदाधिकारी को डीएलसीसी के लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। 
   आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से गुरारू प्रखंड में बनाए गए काउंटिंग हॉल तथा स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने कहा कि काउंटिंग हॉल तथा स्ट्रांग रूम के लिए बड़े भूखंड वाले स्थल को चिन्हित करें ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जा सके।
   जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा के दौरान पंचायत राज विभाग द्वारा निर्माण एवं जीर्णोद्धार किए जा रहे कुओं के समीक्षा में गुरारू प्रखंड में कुओं के जीर्णोद्धार में काफी धीमी प्रगति को देखते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बी पी आर ओ) से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुरारू प्रखंड, अन्य प्रखंडों की तुलना में कुओं के जीर्णोद्धार कार्य में काफी पीछे है। उन्होंने रुचि लेकर निर्धारित टारगेट के विरुद्ध तेजी से कार्य करने का हिदायत दिया। उन्होंने 15वें वित्त आयोग से सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनवाड़ी सेंटर निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
   पौधारोपण की समीक्षा के दौरान प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष गुरारू प्रखंड में 60000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक कुल 26600 पौधे लगाए जा चुके। जिला पदाधिकारी ने पौधारोपण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। रिचार्ज बोरवेल समीक्षा की दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निर्मित रिचार्ज बोरवेल का स्थल जांच स्वयं करते रहने का निर्देश दिया।
  आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि 5954 हाउसहोल्ड के विरुद्ध 2819 जॉब कार्ड नॉट मैच है। उन्होंने आवास योजना के जॉब कार्ड के टैगिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभुक को चिन्हित कर आवास योजना के तहत जॉब कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएंगे।
   नल जल योजना की समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 40 वार्डों में नल जल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया है।
    शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। एक -दो पंचायत में सामुदायिक शौचालय भूमि उपलब्धता नहीं होने के कारण कार्य धीमा है। जिला पदाधिकारी ने अति शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिए।
   राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने पात्र लाभुकों को चिन्हित करते हुए शेष बचे राशन कार्ड को बटवाने का निर्देश दिए तथा समय-समय पर पदाधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक जांच करवाते रहने का निर्देश दिया।
    जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं प्रखंड मुख्यालय में जमीन/ मकान/ भवन चिन्हित करते हुए 2 दिनों के अंदर अपना आवास प्रखंड मुख्यालय में रखना सुनिश्चित करे ताकि यदि किसी समय विधि व्यवस्था की समस्या आए तो उसका त्वरित रूप से समाधान किया जा सके।
   इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने *डीहा पंचायत अंतर्गत बड़े भूखंड का निरीक्षण* किया ताकि *उक्त जमीन को लैंड बैंक* बनाया जा सके। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीहा पंचायत में पहाड़ के समीप लगभग 106 एकड़ 65 डिसमिल जमीन है। जिला पदाधिकारी ने एप्रोच रोड, पइन, पहाड़, पानी निकासी का रास्ता सहित अन्य बिंदुओं के आलोक में  नक्शा बनाकर 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
   इसके उपरांत उन्होंने ईटहरि गांव पहड़ा पंचायत में खाली पड़े बड़े भूखंड का निरीक्षण किया। सरकारी जमीन के बगल से ही स्टेट हाईवे सड़क गुजरने का भी प्रस्ताव है। साथ ही इस पंचायत से मगध मेडिकल अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क काफी नजदीक है। भविष्य में यह भूखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को कम से कम 50 एकड़ वाले भूखंडों को चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि समुचित प्लॉट को लैंड बैंक में रखा जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसे भूखंडों में किसी प्रकार की इंडस्ट्रीज/ उद्योग धंधो का निर्माण किया जा सकता है साथ ही अन्य सरकारी कार्यों में भी महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने ऐसे सभी बड़े भूखंडों का मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
   निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारू, अंचल अधिकारी गुरारू, थानाध्यक्ष गुरारू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।