गया के जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन के गया आगमन पर जिला के वर्षो से लंबित, बंद एवम् प्रस्तावित उद्योगों पर जवाब मांगेगी जनता - कांग्रेस
वरीय संवाददाता
गया (मगध बिहार):- भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के उद्योग मंत्री सह गया जिला प्रभारी सैयद शाहनवाज हुसैन के गया आगमन पर 13 वर्षो से शिलान्यास किया हुआ ए रू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, 32 वर्षो से बंद पड़े गुरारू चीनी मिल को चालू नहीं होने, गया बाईपास स्थित बिहार राज्य ख़ादी बोर्ड के जमीन पर प्रस्तावित ख़ादी मौल के निर्माण कार्य शुरू कराए जाने, मानपुर के बुनकरों के लिए प्रस्तावित हैंडलूम, टेक्सटाइल पार्क के निर्माण कार्य शुरू कराने आदि के बारे में गया जिला की जनता जानना चाहती है। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र सिंह, साधुशरण सिंह, संजय रंजन, जय प्रकाश यादव आदि ने कहा कि सन् 2008 में तत्कालीन केंद्र कि यू पी ए सरकार द्वारा गया जिला के वजीरगंज के ए रू ग्राम में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था ,परंतु पांच वर्षों तक बिहार की नीतीश सरकार द्वारा एन ओ सी देने में विलम्ब किया गया तथा सन् 2014 से एन डी ए की सरकार होने से अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, अब श्री आर सी पी सिन्हा के इस्पात मंत्री बनने के बाद लोगो को आशा जगी है, की शायद गयवासियो , संघर्ष समिति की एवम् गया के सांसद के मांग के बाद शायद इस संबंध में कोई प्रोग्रेस हो ।
जहां तक गुरारू चीनी मिल जो सन् 1989 से बंद है, तथा सन् 2000 में बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार के आर्थिक विकास हेतु बनाए गए पैकेज की सूची में गुरारू चीनी मिल को चालू करने की घोषणा की गई थी , जो आज तक चालू नहीं किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि मानपुर के बुनकरों के विकास एवम् स्वाबलंबी बनाने हेतु हैंडलूम, टेक्सटाइल पार्क बनने कि वर्षो से घोषणा होने के बाद भी अभी तक इस संबंध में कोई प्रोग्रेस नहीं हुआ है lइधर कुछ दिनों पहले पटना के खादी मॉल के तर्ज पर गया में बिहार राज्य खादी बोर्ड के वर्षो से परती पड़े भूमि जो अशोक नगर, पंत नगर बाईपास पर स्थित है ,उसमे भी खादी मॉल बनाने की घोषणा की गई है, उसकी भी तिथि घोषित किया जाए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, गयावासियो की ओर से बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जो गया जिला के प्रभारी मंत्री भी उनके गया आगमन पर इस सवालों को प्रमुखता से कांग्रेस पार्टी उठाएगी।