मुख्यमंत्री की समान शिक्षा प्रणाली की मांग का हम पार्टी ने किया स्वागत :- हम

 

मुख्यमंत्री की समान शिक्षा प्रणाली की मांग का हम पार्टी ने किया स्वागत :- हम

 

पटना 5 अगस्त 2021

रिपोर्टःडीके पंडित

    हम के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता रामविलास प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षा प्रणाली की गणना करने एवं जनगणना करने का हम पार्टी ने स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया है । हम पार्टी को इस बात की खुशी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने प्रस्तावना में पहले से यह घोषणा की है  कि राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का संतान सबको शिक्षा एक समान मिले ।

       रामविलास प्रसाद ने कहा कि मांझी ने समान शिक्षा प्रणाली की माँग हमेसा करते रहे हैं । इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा घोषणा की गई तो उसका लाभ बिहार के हर गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा । बिहार के आईएस पदाधिकारी हो या वरिष्ट पदाधिकारी के बच्चे सरकारी विद्यालयों में पड़े तो निश्चित तौर पर सरकारी विद्यालयों का पठन-पाठन में सुधार हो जाएगा । बिहार में जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हो उसकी गणना करने हेतु सरकार द्वारा निर्देशित होने से इस दिशा में बेहतर परिणाम दिखेगा । मांझी ने जातीय जनगणना की मांग शुरू से करते रहे हैं । जिसे नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जनगणना कराने का विचार को समर्थन को पार्टी की ओर से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हम पार्टी के नेताओं ने धन्यवाद और स्वागत किया है।