गुरुवार को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसान, उपेंद्र मेहता, कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत, तेल्हारा पंचायत के नरहर गांव निवासी की शिकायत पर खुदरा विक्रेता मनीष ट्रेडर्स, प्रो0 रविन्द्र कुमार सिंह, अम

*गुरुवार को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसान, उपेंद्र मेहता, कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत, तेल्हारा पंचायत के नरहर गांव निवासी  की शिकायत पर खुदरा विक्रेता मनीष ट्रेडर्स,  प्रो0 रविन्द्र कुमार सिंह, अम्बा रोड के विरुद्ध की गई कार्रवाई*
*अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार )  *कृषि विभाग, बिहार - सरकार की जीरो टॉरलेस उर्वरक नीति के तहत कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत, अंबा रोड के मनीष ट्रेडर्स, प्रो0 रविंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध उर्वरकों को सरकार के निर्धारित दर - 266.50 यूरिया, 1,200 रुपए डी0 ए0 पी0 से अधिक रेट पर बिक्री करने के आरोप में साक्ष्य प्रमाणित एवं सत्य पाया गया* है। *जिला कृषि पदाधिकारी, रणबीर सिंह द्वारा अभिलेखों में शिकायतकर्ता का नाम, बिक्री आदि के प्रमाण अनुसार उर्वरक विक्रेता के ऊपर नियमानुसार कार्रवायी करने का आदेश प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कुटुंबा को दिया गया* है। *जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, औरंगाबाद, कृष्णा कुमार ने भी दिया* है!