जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठकडःडीएम ल

 जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठक ःःडीएम
            गया, 06 अगस्त 2021
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
, जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। *बैठक में मुख्य रूप से विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन की समीक्षा, कोविड-19 टीकाकरण एवं सैंपल जांच की समीक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को टेलीमेडिसिन कार्यक्रम की समीक्षा, संस्थागत प्रसव की समीक्षा, कोरोना टीकाकरण एवं सैंपल जांच का बैकलॉग समाप्त करने की समीक्षा, हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा ली गई टीकाकरण की समीक्षा, अस्पतालों को दिए गए स्वास्थ्य उपकरणों का सदुपयोग एवं संधारण, जेई/ एईएस बीमारी से बचाव/ तैयारी की समीक्षा, पुराने अस्पताल भवनों का जीर्णोद्धार एवं जर्जर अस्पताल भवनों को डिमोलिश करने हेतु सूची तैयार कर प्रस्ताव देने की समीक्षा, जिला स्वास्थ्य समिति एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अस्पतालों में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित वित्तीय/ बजट समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।*
    बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अस्पताल की कार्य संस्कृति तथा सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें साथ ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का और अधिक विश्वास बढ़े। 
  *जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान आप सबों के द्वारा काफी अच्छा कार्य किया गया है तथा आपके द्वारा किए जा रहे कुछ इनोवेटिव कार्य को कई जिला अडॉप्ट /अपना रहे हैं* 
    वैक्सीन कार्य को अभियान स्तर पर चलावे ताकि हम जिलावासी को आगे संभावित संक्रमण से सुरक्षित रख सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जे०ई०/ ए०ई०एस० के मरीजों का ससमय ट्रीटमेंट हो। अगर उसे रेफर करने की आवश्यकता हो तो बिना समय गवाएं बेहतर इलाज हेतु रेफर करें।
   संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु अस्पताल में सकारात्मक बदलाव लाने तथा आशा एएनएम को और अधिक सेवा भाव से कार्य करने तथा मरीजों का विश्वास जीतने का कार्य करें अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु आशा कार्यकर्ता को मरीजों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाना सुनिश्चित करें।
   जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण के समय तथा आने वाले समय में जो आपको उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं उनका सही सदुपयोग करना सुनिश्चित करें अगर स्वास्थ्य उपकरण बिना कार्य किये अस्पताल में पड़ा हुआ है तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सा कर्मी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्य को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है, उसके अनुरूप कार्य करें। कोरोना के समय सरकारी अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ा है। उसे हम बनाए रखें तथा और अधिक समर्पण भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपकी जो समस्याएं हैं उसकी संज्ञान हमे है यथासंभव उसे दूर करने का प्रयास करेंगे परंतु रिजल्ट अच्छा होना चाहिए।
    जिला पदाधिकारी ने जोर देकर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जो भी योजना प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उनपर उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु गंभीरता पूर्वक कार्य करें।
   बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सोमवार गुरुवार एवं शनिवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन कार्यक्रम को कराते हुए अच्छी उपलब्धि प्राप्त करें।
   कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने बाजार के क्षेत्रों में विशेष रुप से कोरोना सैंपल जांच करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई पॉजिटिव व्यक्ति मिलते हैं तो तत्काल उनके परिजनों को कोरेंटिन करते हुए सैंपल जांच कराएं तथा उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराएं।
   उन्होंने बताया कि और जिलों के मुकाबला में गया जिला में कोरोना से मृत्यु काफी कम हुई है, इसका मुख्य कारण यह है कि संदिग्ध एवं संक्रमित व्यक्ति को बिना समय गवाये करोना सैंपल जांच करवाया गया तथा उन्हें कोरेंटिन किया गया और उन्हें ससमय मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। बैठक में बताया गया कि गया जिले में आरटीपीसीआर सैंपल जांच लंबित रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने हेतु पेंडिंग है। जिला पदाधिकारी ने 3 दिनों के अंदर सैंपल बैकलॉग को समाप्त करने का निर्देश दिया।
   जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत वैसे व्यक्ति जो प्रथम डोज ले चुके हैं तथा द्वितीय डोज नहीं लिए हैं, ड्यू लिस्ट के अनुसार संपर्क करें तथा उन्हें 8 अगस्त तक सभी संबंधित व्यक्तियों को सेकंड डोज का टीका दिलवाये। 
   जिला पदाधिकारी में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराएं।
   बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक एवं प्रखंड हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे।