जीबीएम कॉलेज में 'न्यू इंडिया @ 75 कैंपेन' का आगाज़* *छात्रा नमन्या तथा अमीषा बनीं अभियान की ब्रांड ऐम्बैसडर्स*

*जीबीएम कॉलेज में 'न्यू इंडिया @ 75 कैंपेन' का आगाज़*

*छात्रा नमन्या तथा अमीषा बनीं अभियान की ब्रांड ऐम्बैसडर्स*
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
गया।गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ के नेतृत्व तथा एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के समन्वयन में बिहार सरकार की 'बिहार राज्य ऐड्स नियंत्रण समिति' (बीएसएसीएस) के अधीन कार्यरत रेड रिबन क्लब तथा मगध विश्वविद्यालय निर्देशानुसार देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 'न्यू इंडिया @ 75 कैंपेन' का आगाज़ किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर 'जिला स्तरीय कार्यकारी समूह' का गठन किया गया है। कॉलेज से ब्रांड ऐम्बैसडर्स के रूप में अंग्रेजी प्रतिष्ठा की छात्रा नमन्या तथा अमीषा भारती का चयन किया गया है, जो लोगों को यक्ष्मा(टीबी), ऐड्स तथा रक्तदान से संबंधित जानकारियाँ देंगी। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने इस बात पर खुशी जताई कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित 75 कॉलेजों में से तथा गया जिले से चयनित तीन उच्च शिक्षण संस्थानों में से हमारा कॉलेज भी एक है। प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु छात्राओं का पंजीकरण 1 अगस्त से प्रारंभ है। अगस्त 2021 से मार्च 2022 तक चलने वाले इस अभियान के तहत शॉर्ट वीडियो मेकिंग कॉम्पटीशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पटीशन तथा स्पीच कॉम्पटीशन आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ प्यारे मांझी तथा डॉ जया चौधरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोस, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ बनिता कुमारी आदि सहित अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।धन्यवाद-ज्ञापन प्रीति शेखर ने किया।