जिला प्रशासन ने बचाव एवं राहत कार्य में दिए गए भारतीय सेना का किया सम्मान

जिला प्रशासन ने बचाव एवं राहत कार्य में दिए गए भारतीय सेना का किया सम्मान 
----------------------------------------------------------
दतिया।  भारतीय सेना के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा जिले में आई बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित बहार निकालने एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय सेना का सम्मान कर सेना के जवानों द्वारा किए गए कार्यो के प्रति धन्यवाद दिया है।  
कलेक्टर  संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड़ ने गुरूवार 225 फील्ड रेजीमेंट मुरार ग्वालियर के  मेंजर  मुनीष चैहान, मेजर इंजीनियर  एसएस मेहरा, आर्मी मेडकल आफीसर के कैप्टन डाॅ. ढ़ुल्लू दिलीप को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर जवानों द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य के लिए जवानों की सराहना कर उनके सुखद भविष्य की कांमना की।उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा (अटल सागर) बांध से पानी छोड़ने के कारण जिले में सिंध नदी में आई बाढ़ के कारण 36 ग्राम प्रभावित हुए। उक्त ग्रामों के ग्रामीणजनों को सुरक्षित बाहर निकालने  एवं खाद्य सामग्री वितरण में भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवानों की भी अहम् भूमिका रही। सेना के जवानों ने सुनारी एवं पाली ग्राम में बाढ़ में फसे 36 लोगांे को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला और ग्राम बड़ौनकलां में प्रभावितों को भोजन वितरण में अहम् भूमिका निभाकर जिल प्रशासन के कार्य में सहयोग देने पर सम्मानित किया गया।