सेंवढ़ा विधायक ने पत्रकारवार्ता में भाजपा शासन काल में बने पुलों के निर्माण में लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप।

सेंवढ़ा विधायक ने पत्रकारवार्ता में भाजपा शासन काल में बने पुलों के निर्माण में लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप।
------------------------------------------------------
दतिया। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने पत्रकारवार्ता में भाजपा शासन काल में बने पुलों के निर्माण में लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप।सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की भूल जिले में बनी बाढ़ का कारण, हुआ अरबों का नुकसान।सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि मड़ीखेड़ा डेम का पानी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को डेम का पानी समय रहते धीरे धीरे डेम से छोड़ना था। जिससे बाढ़ के हालत नहीं बनते और अरबों रुपयों का नुकसान होने से बच जाता। 
बाढ़ से जिले के तीन नहीं बल्कि चार पुल टूटे हैं। चौथा पुल धूमेश्वर के पास है। जो दतिया जिले में आता हैं।मानवीय लापरवाही से सैंकड़ों परिवार जा बेघर हो चुके हैं।प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के पास समय पर राहत सामग्री तक नहीं पहुंचा पा रहा है।सेंवढ़ा विधायक श्री सिंह ने लापरवाही करने वालों की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, पूर्व जिलाध्यक्ष नाहर सिंह यादव, पंजाब सिंह यादव, रामू गुर्जर, दीपेंद्र पुरोहित,नोमी सिंह, केपी यादव,जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोकश्रीवास्तव,अमरीश बाल्मीकि, रामदासउत्साही,राजेश प्रताप सिंह, तूफान सिंह सहित आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।