बाढ़ पीड़ितो की पूरी उदारता के साथ अधिकारी सहायता करें कलेक्टर ने बाढ़ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश ------------------------------------------------------- दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की

बाढ़ पीड़ितो की पूरी उदारता के साथ अधिकारी सहायता करें
कलेक्टर ने बाढ़ की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
-------------------------------------------------------
दतिया।  कलेक्टर संजय कुमार ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षति के आंकलन एवं सर्वे कार्य के दौरान बाढ़ से पीड़ित परिवारों के प्रति पूरी उदारता बरतते हुए सहायता उपलब्ध करायें।कलेक्टर कुमार शुक्रवार को न्यू कलेक्ट्रेट में बाढ़ से हुई क्षति के आंकन एवं सर्वे हेतु नियुक्त अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी  अशोक सिंह चौहान सहित जिलाअधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर कुमार ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ ने ग्रामीणों का सबकुछ छीन लिया है। ऐसी स्थिति में हमें पूरी संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उदारता के साथ सहायता करना है। जिससे वह अपनी दिनचर्या पूर्व दिनों की तरह शुरू कर सकें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ से वेघर हुए परिवारों, उनके घरों में हुई क्षति एवं उनकी आवश्यकता की चीजों की सूची बनाई जावे। जिससे उन्हें शासन के नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जावे।कलेक्टर ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को 50 किलो गेहूॅ के स्थान पर 10-10 किलो के आटा के थैले उपलब्ध कराये जायेगा। इसके साथ ही तिरपाल (पाॅलीथिन), तेल, मसाले, शक्कर, चाय, पत्ती नमम, मिट्टी का तेल, मोमबत्ती, आलू, प्याज, बच्चों के लिए कपड़े, बिस्किट आदि भी प्रदान किये जावे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दान दाताओं से चर्चा कर उनका भी सहयोग लिया जावे।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को जो भोजन पैकेट वितरित किए जा रह है वह निरंतर जारी रखे। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित गांव में शुद्ध पीने के पानी की तथा जीवन रक्षक दवाईयो की व्यवस्था रखी जावे। चिकित्सकों का दल भी उक्त गांव का भ्रमण करें।