शोषित समाज दल का 49 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

शोषित समाज दल का 49 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न सरकार कृषि के तीनों काले कानूनों को रद्द करें :कटियार विनोद विरोधी पटना . स्थानीय पुराना जक्कनपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय में शोषित समाज दल का 49 वां स्थापना दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने की और संचालन राज्य मंत्री रामविलास प्रसाद ने किया .वहीं आगत अतिथियों का स्वागत पटना जिला के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने माला पहनाकर किया. इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र कटियार ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है कोरोना ने लाखों की जानें ले ली है। करोडों लोग बेरोजगार हो गए हैं. दूसरी ओर देश की महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. देश में 9 महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं और मोदी सरकार फिसड्डी साबित हो रही है. शोषित समाज दल की ओर से उन्होंने किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए कृषि के तीनों काले कानूनों को रद्द करने की मांग की .कार्यक्रम का समापन करते हुए दल के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. उमाकांत राही ने दल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में दल मजबूती से अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा. उन्होंने कहा कि देश ने पेगासस का जो मामला है बहुत ही गंभीर है. जिससे देश में बहुत सारे पत्रकारों के ऊपर कहर ढाकर जासूसी करवाई जा रही है .शोषित समाज दल की ओर से मांग करता हूं कि इस पर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए. उन्होनें दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची के साथ जो हैवानियत की गई है उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की. मुख्य अतिथि के रुप में प्रो.रामदुलार मौर्य और कमलेश मौर्य ने सरकार के विफलता पर प्रश्न उठाया है .शोषित समाज दल के राकेश कुमार ने सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग की और दल की ओर से पिछड़ा मंडल आयोग को भी शुभकामना प्रदान किया. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक एनके नंदा, रविंद्र सिंह ,केडी यादव के अलावे पत्रकार संजय श्याम ,पूर्व राज्य अध्यक्ष बृज नंदन सिंह, टेंगर पासवान, पूनम कुमारी चंदन कपूर ,भंते जम्बूदीप,एस एन प्रभाकर,मुकेश अर्जक समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.