जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 देव को बुनियादी सुविधाओं से मुक्त कराकर क्षेत्रों को चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता :- सिनेश राही

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 देव को बुनियादी सुविधाओं से मुक्त कराकर क्षेत्रों को चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता :- सिनेश राही विश्वनाथ आनंद औरंगाबाद( मगध बिहार):- औरंगाबाद बिहार के देव जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 26 के भावी उम्मीदवार सिनेश राही ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्रों के लोग यदि मुझे कार्य करने का अवसर प्रदान करता है, तो देव निर्वाचन जिला परिषद क्षेत्र संख्या -26 के क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं से मुक्त कराना एवं चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी l श्री राही ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बावजूद भी क्षेत्रों का चौमुखी विकास नहीं होना , गरीबों, किसानों, मजदूरो की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाना विकास के कार्यों पर सवालिया निशान अवश्य खड़ा करता है l श्री राही ने आगे कहा कि जिला परिषद के क्षेत्रों को प्रतिवर्ष 40 से 45 लाख रुपए विकास के नाम पर आवंटित किया जाता है परंतु क्षेत्रों का विकास ना के बराबर होता है l उन्होंने आगे कहा कि सरकार के विकास योजनाओं के कार्यों में सिर्फ 20% ही धरातल पर उतर पाता है l 80% बिचौलिया और भ्रष्टाचारियों के चंगुल में चला जाता है, जिसके कारण सरकार की विकास योजनाएं धरातल पर उतरने की जगह कागज के फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है l उन्होंने आगे कहा कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 26 देव के ग्रामीण क्षेत्रों का रूबरू होते हुए ग्रामीणों से जनसंपर्क किया तो ग्रामीणों एवं क्षेत्रों के लोगों ने जन समर्थन देने का भरोसा देते हुए एक आवाज बुलंद किया , मजदूर, किसान ,हरे- हरे l राही भैया घरे- घरे ll उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और आजादी के 70 वर्षों के शासनकाल में पंडित नेहरू के समय किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहर की खुदाई की गई थी l काफी वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए ना नहरों की खुदाई की जा रही है और ना ही किसानों के हितों के लिए सरकार चिंतित है l उन्होंने आगे कहा कि केंद्र एवं बिहार की सरकार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए उत्तर कोयल नाहर परियोजना के माध्यम से वादा कर चुकी थी l परंतु अभी तक किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचना एवं चुनाव के दौरान बड़े-बड़े विकास की दावे करना केंद्र व राज्य सरकार के विकास के दावों को पोल खोल रही है l श्री राही ने आगे कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के दो रंगी नीति के कारण किसानों की हालत दयनीय हो चुका है lवही महंगाई चरम पर है l देश के किसानों, मजदूरों एवं मध्यम परिवारों के हालत बद से बदतर हो गया है l इसके बावजूद भी केंद्र व राज्य सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठा है l श्री राही ने आगे कहा कि एक तरफ कोरोना आपदा काल से देशवासी परेशान था l वहीं दूसरी तरफ केंद्र व राज्य सरकार के मिलीभगत से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है l देशवासी दाने- दाने एवं आर्थिक संकट से जूझ रहा है l इसके बावजूद भी महंगाई पर काबू नहीं पाना केंद्र व राज्य सरकार की विफलता का परिचायक है l श्री राही ने आगे कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारों का रोजगार समाप्त हो गया था l ऐसी स्थिति में केंद्र व राज्य सरकार को मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों के हितों के लिए कोई कारगर कदम उठाने की पहल करना चाहिए थी l परंतु ना राज्य सरकार कर पाई और ना ही केंद्र सरकार l स्थिति है कि महंगाई की मार से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की कमर टूट चुकी है l पेट्रोल , डीजल ,रसोई गैस की कीमतें आसमान में छू चुका है l जबकि केंद्र भाजपा की मोदी सरकार चुनाव के दौरान महंगाई, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को खेतों में पानी पहुंचाने, भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने की घोषणा किया था l परंतु सभी घोषणाएं धरातल पर उतरने की जगह हवा में तैर रही है l ऐसे तो श्री राही जिले में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों , की समस्याओं पर आवाज बुलंद करते हुए सरकार व स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते रहा है l अब देखना है कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या - 26 देव के भावी उम्मीदवार सिनेश राही पर क्षेत्र की जनता कितना भरोसा कर पाता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा , लेकिन जिस प्रकार से श्री राही द्वारा क्षेत्रों का चुनाव की घोषणा के पूर्व ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क अभियान के माध्यम से भ्रमण किया जा रहा है l और लोगों का जन समर्थन मिल रहा है l जिससे विजय होने की प्रबल संभावना है l