भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में बिहार सरकार के उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का स्वागत

भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में बिहार सरकार के उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का स्वागत रिपोर्टःडीके पंडित गयाबिहार सैयद शाहनवाज हुसैन मंत्री बनने के साथ साथ गया जिला प्रभारी मंत्री को गया आगमन पर गया जिला सीमा पर से ही भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्यामा सिंह, क्षितिज मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, वाणिज्य प्रकोष्ठ संयोजक अमित लोहानी, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, विजय कुमार सिंह, संतोष कुमार छोटे एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। [07/08, 6:36 pm] Jugesh Bjp Press: प्रकाशनार्थ भाजपा नेता सह बिहार सरकार के उद्योग जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और‌ विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह को गया के आई.एम.हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया का विकास में अब और अधिक तेजी आयेगी। सैयद शाहनवाज हुसैन के रुप में कर्मठ, ईमानदार और सुचारू संचालक कार्यकर्ता को गया जिला के प्रभारी मंत्री बनने से यह संभव है। पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में शहनवाज़ हुसैन को जिला प्रभारी मंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब गया को औद्योगिक जिला के रूप में विकसित करने का सुअवसर आया है। विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह गया जिला हमारा कर्म क्षेत्र रहा है और छोटे भाई सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रभारी मंत्री बनने से गया वासियों को विशेष लाभ मिल पाएगा। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को बनाए जाने पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश नेतृत्व बधाई के पात्र हैं कि गया जिला को ऐसा उच्च सोचवाला मंत्री मिला है। आनेवाला समय में गया का विकास अवश्य होगा। गया सांसद विजय मांक्षी ने कहा कि गया का तेजी औद्योगिक विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैयद शाहनवाज हुसैन को प्रभारी मंत्री बनाया है। हमलोग सभी मिलकर गया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया। मंच पर बड़ा माला देकर कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन, सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को सम्मानित किया।