सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक गया, 07 जुलाई 2021, रिपोर्टःडीके पंडित गयाबिहार श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री गया जिला की अध्यक्षता में  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में माननीय सभापति बिहार विधानसभा परिषद, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, माननीय सांसद गया, माननीय सांसद औरंगाबाद, माननीय नगर विधायक गया,   सभी माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, माननीय विधायक गण, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा तथा महापौर गया नगर निगम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।    बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा गया जिले के प्रभारी मंत्री, माननीय सभापति बिहार विधान सभा, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया।     ● बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला ने कहा कि प्रभारी मंत्री बनने के उपरांत यह हमारी पहली बैठक है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के समय स्वास्थ्य विभाग से संबंधित ऑनलाइन बैठक किया था, जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला। जिससे गया जिला कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर काबू पा सका।     उद्योग मंत्री के तौर पर उन्होंने बताया कि उन्हें डोभी प्रखंड अंतर्गत कोलकाता कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कार्य किया जाना है। इसके लिए बड़े-बड़े कंपनियों से बात की जा रही है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि गया जिला में उद्योग के प्रति काफी अच्छा माहौल है। उद्योग लगने से लोगों को रोजगार की अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गया जिला में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े-बड़े जमीन के प्लॉट को चिन्हित किया जा रहा है ताकि जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध हो वैसे वैसे उद्योग के लिए जमीन उद्यमियों को अलॉट  किया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक बिहार में 10 बड़ी कंपनियों ने जमीन क्रय करने संबंधी पैसा भी भुगतान कर दिया है शीघ्र ही वे बिहार में उद्योग लगाएंगे।    माननीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गया जिले में बड़े-बड़े उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु वे प्रयासरत हैं। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सरकार की इस मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि गया कि अंतरराष्ट्रीय पहचान है गया मोक्ष तथा ज्ञान की भूमि है गया में बड़े-बड़े कंपनियों से बात कर उद्योग लगाने की बात की गई है। साथी बड़े उद्योगपतियों से भी गया में उद्योग लगाने हेतु कोशिश किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर काम करें इससे खुशी मिलती है तथा काम अच्छा होता है।     माननीय मंत्री ने कोरोना टीका करण को और अधिक अभियान स्तर पर चलाने हेतु अपील किया है।    कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों के प्रगति के बारे में विस्तार से बिंदुवार बताया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष काफी अच्छी वर्षा हुई है किसानों ने धान की खेती में बढ़-चढ़कर रोपनी का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में औसतन 110 मिलीमीटर वर्षा मापा गया है। उन्होंने बताया कि 2012 से 2019 तक औसतन भूगर्भ जल स्तर 45 फीट नीचे रहा है परंतु *माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना आने से बिहार में खास करके गया जिला को काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण, पोखर, पइन, कुआं का जीर्णोद्धार तथा निर्माण, रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोख्ता का निर्माण इत्यादि किए जाने से पिछले 2 वर्षों से गया जिला में पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है।* पिछले कुछ वर्षों की तुलना में लगातार दो वर्षों से एक भी पानी का टैंकर नहीं चलाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्षों से खेती में पैदावार में काफी बढ़ोतरी हुई है तथा धान एवं गेहूं अधिप्राप्ति में भी काफी अच्छी प्रगति हुई है। इसका प्रमुख कारण यह है कि पानी की समस्या, जल जीवन हरियाली योजना के आने से लगभग दूर हो चुकी है।    स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पूरे बिहार में अप्रैल एवं मई माह में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। गया जिला में पर्याप्त संख्या में कोविड-19 सैंपल जांच कराए गए तथा संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति को चिन्हित करते हुए उन्हें कोरेंटिन किया गया। जिसके हमें काफी अच्छे परिणाम मिले। गया जिला औरो जिलों के मुकाबले में कोविड-19 से मृत्यु की संख्या में काफी कम है। इसका मुख्य कारण यह है कि टारगेटेड टेस्टेड किए गए तथा जो मरीज पॉजिटिव पाए गए उन्हें बिना समय गवाये  प्रॉपर इलाज एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया तथा टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उनसे संपर्क में रहकर नियमित रूप से फीडबैक लिए गए। अप्रैल एवं मई माह में गया जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई। पर्याप्त संख्या में यहां ऑक्सीजन उपलब्ध रखे गए।    टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि टिकारी, शेरघाटी एवं बोधगया नगर परिषद के क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा गया नगर निगम क्षेत्र में 80% टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया गया है।    माननीय प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा उन्होंने अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करें साथ ही उन्होंने महापौर गया नगर निगम को और अधिक प्रभावी रूप से लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कराने को कहा।     ● माननीय सभापति बिहार विधान परिषद ने बताया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए समस्याओं का अनुपालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला में पूरे संसार के लोग गया आकर पिंडदान करते हैं। इस वर्ष पितृपक्ष मेला के आयोजन पर सरकार से मेला के आयोजन हेतु ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया जाएगा।     ● माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने बताया कि गया जिला महानगर के रूप में विकसित होने जा रहा है। उन्होंने गया जिला में जाम की समस्याओं से अवगत कराते हुए लिंक रोड निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल के अधिकांश  क्षेत्र जीटी रोड में पड़ने के कारण आमस, डुमरिया, डोभी, बांके बाजार, मोहनपुर सहित अन्य जगह के लोगों के लिए वन आधारित उद्योग तलाशने हेतु अनुरोध किया गया, ताकि शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत लोगों को विशेष सुविधा दी जा सके। उन्होंने बिठो शरीफ में सिंचाई हेतु डैम का निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया तथा सोन के पानी को गया लाने का भी अनुरोध किया।     ●माननीय सांसद औरंगाबाद ने उत्तर कोयल नहर परियोजना में पानी की उपलब्धता पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए तेजी से कार्य करवाने का अनुरोध किया ताकि उत्तर कोयल नहर में पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का अनुरोध किया। जल जीवन हरियाली योजना के समीक्षा के दौरान माननीय सांसद औरंगाबाद ने पूर्व के दिए गए समस्याओं के प्रतिवेदनो का अति शीघ्र अनुपालन कराने की मांग की। उन्होंने गया एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, नेशनल हाईवे कार्य में तेजी लाने तथा  स्टेट कॉरिडोर निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कोच प्रखंड में 4 तथा गुरुआ प्रखंड में 2 विद्यालयों जो जर्जर स्थिति में है। उसे किसी भी फंड या एससीए योजना से विद्यालय भवन निर्माण करवाने हेतु अनुरोध किया।     ●माननीय सांसद गया ने गया जिला अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराने हेतु माननीय प्रभारी मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने गया जिला में एक खेल परिसर निर्माण कराने का अनुरोध किया साथ ही मोहनपुर डांगरा में स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टरों की पदस्थापन कराने का अनुरोध किया। ●  माननीय विधायक गुरुआ ने बताया कि परैया प्रखंड के केरहता पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र में चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का पदस्थापन हेतु अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने माननीय प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना एस सी ए के अंतर्गत गया जिला में कुल 56 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाए गए हैं। रिक्तियों के विरूद्ध विभागीय स्तर से पदस्थापन का कार्य करवाया जाएगा। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।     माननीय विधायक ने बुरहा कपिलधारा में पानी के ठहराव कराने हेतु अनुरोध किया।उन्होंने बताया कि कपिलधारा में भगवान गौतम बुध का धर्म स्थली है। उन्होंने बुरहा के क्षतिग्रस्त पूल को मरम्मत कराने हेतु अनुरोध किया।   ●माननीय सदस्य बिहार विधान सभा डॉक्टर कुमुद वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के बीच दिए जा रहे टीका का कुछ लाभुको को मैसेज प्राप्त नहीं हो रहा है, जिसके कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो रहे हैं।  जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैसे लाभार्थी जिनका ऑफलाइन आवेदन के आधार पर टीकाकरण का कार्य किया गया है उन सभी संबंधित लाभार्थियों का ऑनलाइन एंट्री ससमय  करवाना सुनिश्चित करें।    *माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला पदाधिकारी को गया जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में तथा नगर निकाय के क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर टीकाकरण का कार्य करवाने का निर्देश दिया।*    ●माननीय विधायिका बाराचट्टी में काहुदाग में उप स्वास्थ केंद्र निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया।     ●माननीय सदस्य बिहार विधान सभा परिषद श्री संजीव श्याम सिंह फल्गु नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया।   ● माननीय विधायक अतरी ने अतरी प्रखंड के विभिन्न आहरों के जीर्णोद्धार कराने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अतरी प्रखंड पहाड़ी क्षेत्र है। पहाड़ का पानी बर्बाद ना हो उसे संचित कराने की आवश्यकता है। उन्होंने पहाड़ों के पानी के संचयन पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराने का अनुरोध किया। ताकि उस प्रखंड के लोगों को पेयजल की समस्या के साथ-साथ खेती पटवन आदि की समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा। ● माननीय विधायक टिकारी द्वारा बताया गया कि लाव पंचायत के पइन जीर्णोद्धार का कार्य लंबित है, उसे पूर्ण कराने का अनुरोध किया।    ◆बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि हर घर बिजली योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है जर्जर तारों को बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है कृषि वाले किसानों को बिजली कनेक्शन देने का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। गया शहरी क्षेत्र में 23 घंटा 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 19 घंटा 56 मिनट बिजली आपूर्ति कराई जा रही है।    बैठक में माननीय सांसद गया ने बाराचट्टी प्रखंड के क्षेत्र में 16 केवीए के जर्जर ट्रांसफार्मर को बदलवाने का अनुरोध किया। माननीय प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग तथा जल जीवन हरियाली योजना के संबंध में अलग से विस्तार से बैठक करने के संबंध में बताया।    माननीय विधायक टिकारी ने कोच प्रखंड में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करवाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए।    माननीय विधायक गुरुआ ने पुनाकला पंचायत के 5 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया ताकि निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति उक्त पंचायत में हो सके।    माननीय विधायक बोधगया ने ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए चयनित एजेंसी को ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग कार्य में तेजी लाने हेतु अनुरोध किया।    माननीय विधायक ने मोहनपुर प्रखंड में विद्युत उप केंद्र चयनित स्थान को स्थानांतरित करते हुए दूसरे स्थान पर विद्युत उप केंद्र बनवाने का अनुरोध किया।    शहरी क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया के शहरी क्षेत्र में बुडको द्वारा नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है जो काफी धीमी प्रगति है।    *जिला पदाधिकारी ने गया जिला को विकास तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु बताया कि  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के जमीन उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया, बोधगया मास्टर प्लान, गया जिला में मशहूर तिलकुट एवं अनरसा का जी आई टैग के संबंध में विस्तार से बताया, डुंगेश्वरी, प्रेतशिला तथा ब्रह्म योनि पहाड़ पर रोपवे निर्माण, महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण तथा राज्य अतिथि गृह बोधगया में निर्माण कार्य के लिए विस्तार से माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।*     माननीय विधायक बोधगया ने खराब सड़कों की मरम्मति, स्टेट हाईवे, भूसूंडा से रजौली में पुल का निर्माण कराने में तेजी लाने का अनुरोध किया।    माननीय विधायक बाराचट्टी ने सड़कों के किनारे मिट्टी भराव कराने का अनुरोध किया ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए।    ● बैठक में माननीय नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से पितृपक्ष मेला का आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं हो पा रहा है। पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से अनेकों तीर्थयात्री आकर के पिंड दान किया करते हैं। उन्होंने इस वर्ष पितृपक्ष मेला के आयोजन पर विचार कराने हेतु अनुरोध किया। साथ ही दिघी तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य, के०पी० रोड एवं जी बी रोड में जाम की समस्या से निजात पाने, पार्किंग स्थल का निर्माण कराने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करवाने हेतु अनुरोध किया।