चुनाव में आने वाले उम्मीदवारों से जनता चुभती हुई सवाल करें - आलोक कुमार।

*चुनाव में आने वाले उम्मीदवारों से जनता चुभती  हुई सवाल करें  - आलोक कुमार।                            अजय कुमार पाण्डेय* औरंगाबाद: ( बिहार ) *भ्रष्टाचार -  प्रतिरोध -  संघर्ष - मोर्चा, बिहार - झारखंड - सांगठनिक राज्य - कमिटी के सचिव, आलोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अगामी पंचायत चुनाव का लोकतांत्रिक तथा शान्ति ढंग से चुनाव का बहिष्कार करते हुए मैं चुनावी माहौल से अलग* रहुगा । *आलोक कुमार ने इससे संबंधित अपने जारी ब्यान में  कहा है कि वोट देना संवैधानिक अधिकार* है, *तो वोट न देना भी संवौधानिक अधिकार* है! *इसके आगे कहा है कि जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों के सुदूर देहातो में रहने वाले जो गरीब ,असहाय , लचार तथा कमजोर नागरिक* हैं! *उन्हें कोरोना का टीकाकरण में स्थानीय प्रशासन, सरकार और स्वास्थ्य, विभाग, खासकर जो टीकाकरण कार्य में लगे हुए* हैं! *उनके लापरवाही, मनमानी ,एवं निरंकुशता के कारण टीकाकरण से बंचित हो रहे* हैं! *पंचायतों में चल रहे बिकास व लोक कल्याण से संबंधित योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढकर दम तोड रही* है। *जांच के नाम पर सिर्फ लिपा - पोती का खेल सरकारो एवं अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा* है! *चुनाव जितने वाले जनप्रतिनिधि पांच सालों में मालो - माल हो रहे* हैं, *और वोट देने वाले भोली - भाली जनता तंगहाली तथा लचारी के जीवन बिताने के लिए मजबूर* है!। *जनता की मांग के बावजूद हडियाही ,बटाने नहर का न तो निर्माण कार्य पुरा कर किसानों के खेत में पानी पहूँचाया जा रहा* है, *और न ही परियोजना की राशि में करोड़ों का घोटाला सी0बी0आई0 से जांच कराया जा रहा* है! *श्री कुमार ने आगे कहा है कि चुनाव आज ब्यवसाय बन गया* है! *इसीलिए चुनाव - आयोग के गाईडलाईन के बिरुद्ध उम्मीदवार पानी की तरह चुनाव जितने के लिए पैसा खर्च कर रहे* हैं! *श्री कुमार ने कहा है कि चुनाव में आने वाले उम्मीदवारों से जनता चूभती हुई सवाल* करे! *यह समय और परिस्थिति की मांग* है!