प्रो पुनेश्वर यादव का पितृ शोक

प्रो पुनेश्वर यादव  का पितृ शोक

     रिपोर्टः विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया). बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ,मगध विश्वविद्यालय बोधगया के अध्यक्ष प्रोफेसर पुनेश्वर यादव के पिता व इलाके के जाने-माने समाजसेवी देवकी यादव का असामयिक निधन आज प्रात: 5बजे पैतृक निवास पडेया में हो गया .98 वर्षीय दिवंगत देवकी यादव एक साधारण किसान थे लेकिन वे देवनागरी एवं कायस्थी लिपि के प्रति रुझान था ,इसी कारण स्वाधीनता आंदोलन के दौरान उन्हें 1940-42 के स्वतंत्रता सेनानी लालजी सहायक के संपर्क में रहकर हस्तलिखित पत्रिका 'बागी 'का संचालन भी कर रहे थे. पांच भाइयों में सबसे बड़े देवकी यादव के 5 पुत्र एवं दो पुत्रियां समेत नाती-पोतों  से भरा परिवार छोड़ गए हैं. इनका अंतिम संस्कार संध्या 3:00 बजे के करीब पैतृक गांव पडेया में किया गया .उनके निधन पर इलाके के अनेक गणमान्य लोगों ने गहरा दुख जताया है तथा अपूरणीय। क्षति बताया है .शोक प्रकट करने वाले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल हैं.