राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, चेक बाउंस, वन विभाग, क्रिमिनल कॉमपाउंडबल, मोटर दुर्घटना के निष्पादन

   राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, चेक बाउंस, वन विभाग, क्रिमिनल कॉमपाउंडबल, मोटर दुर्घटना के निष्पादन 
             गया, 10 अगस्त, 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित

दिनांक 11 सिंतबर, 2021 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, चेक बाउंस, वन विभाग, क्रिमिनल कॉमपाउंडबल, मोटर दुर्घटना दावा, ग्राम कचहरी एवं अन्य मामलों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया जायेगा। 
              इस संबंध में दिनांक 10.08.2021 को जिला विघिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री अजित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गया ज़िलेवासी से अनुरोध किया गया कि वे उक्त मामलें का निपटारा आपसी सहमति के आधार पर निःशुल्क करा सकते हैं। बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है, बल्कि दोनों पक्ष की जीत ही होती है, क्यों कि दोनों पक्ष सद्भाव एवं सहमति के आधार पर समझौता करते हैं, जिससे लंबित अदालत में मामले का निष्पादन भी होता है और अच्छे संबंध भी बने रहते हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने मामले का निष्पादन करावें। 
               बैठक में ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री शम्भूनाथ झा तथा वन विभाग के अधिकारी/अधिवक्ता श्री वैदेही यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।