उद्योग विहीन गया जिला में वर्षो से लंबित बंद एवम् प्रस्तावित उद्योगों को अविलंब शुरू किया जाएःकांग्रेस

* उद्योग विहीन गया जिला में वर्षो से लंबित बंद एवम् प्रस्तावित उद्योगों को अविलंब शुरू किया जाएःकांग्रेस *
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
         बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री गया जिला श्री सैयद शाहनवाज हुसैन जी के दो दिवसीय गया आगमन पर कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ने उनसे उद्योग विहीन गया के वर्षो से लंबित बंद एवम् प्रस्तावित उद्योगों को अविलंब शुरू कराने की मांग की है।
      अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, विद्या शर्मा,राम प्रमोद सिंह, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद बनारसी, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि केंद्र एवम् राज्य सरकार के अनदेखी के कारण सूबे कि राजधानी पटना के बाद राज्य के सबसे महत्वपूर्ण गया जिला में वर्षो से बंद पड़े गुरारू चीनी मिल को नहीं खोलने,  शिलान्यास किया हुआ ए रू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने, बुनकरों के टेक्सटाइल पार्क शुरू नहीं करने से जिला वासियों में भारी निराशा के साथ, साथ आक्रोश भी है।
        नेताओं ने कहा लंबित एवम् बंद उद्योगों को अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी, पूर्व से गठित संघर्ष समिति, एवम् गया जिलावासी लगातार गया, पटना एवम् दिल्ली तक संघर्ष कर सरकार को ज्ञापन देते आ रहे है, परंतु अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।
                 नेताओं ने कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन साहब केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके है, तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा गया जिला के प्रभारी मंत्री भी है, जिनसे गया जिला वासियों को काफी उम्मीद है । संयोग से अभी बिहार से ही केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आर सी पी सिन्हा है, जिनकी इच्छा शक्ति होने पर निश्चित रूप से ए रू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।