औरंगाबाद, जिला पदाधिकारी ने की बैठक

*औरंगाबाद, जिला पदाधिकारी ने की बैठक अजय कुमार पाण्डेय*  औरंगाबाद: ( बिहार )  *मंगलवार दिनांक  - 10 अगस्त 2021 को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा उत्पाद से संबंधित मामलों की सभी पीठासीन पदाधिकारियों, उत्पाद अधीक्षक एवं विशेष - लोक -  अभियोजक के साथ समीक्षा बैठक आहूत की* गई। *सर्वप्रथम, जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मद्यनिषेध, से सभी पीठासीन पदाधिकारियों के उत्पाद -  न्यायालय में निष्पादित वादों की संख्या की जानकारी* ली। *उत्पाद अधीक्षक, सीमा चौरसिया ने बताया कि सभी छह उत्पाद न्यायालय को मिलाकर अब तक कुल -  603 अधिहरण वादों में राजसात की कार्रवाई की जा चुकी* है, *एवं शेष में कार्रवाई चल रही* है।  *इसके पश्चात उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा जप्त किए गए अवैध शराब के विनष्टिकरण पर चर्चा की* गई। *जिसमें बताया गया कि विगत 04 एवं 05 अगस्त को कुल -  20,857 लीटर जप्त अवैध शराब का विनष्टिकरण किया* गया! *इसके पश्चात वाहनों की नीलामी की समीक्षा की* गई। *उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विगत 03 एवं 04 अगस्त को नगर - भवन, औरंगाबाद में हुए वाहन नीलामी में कुल 13 वाहनों को नीलाम किया गया* है। *जिला पदाधिकारी द्वारा उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से लगातार अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने का निर्देश दिया* गया। *साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चुलाई शराब के विरुद्ध भी कार्रवाई करने एवं अवैध शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने हेतु छापेमारी करने का निर्देश दिया* गया। *इस बैठक में उत्पाद अधीक्षक, औरंगाबाद, सीमा चौरसिया, सभी पीठासीन पदाधिकारी, विशेष लोक - अभियोजक, अवधेश कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित* हुए।