आयांश की गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए सहयोग राशि के लिए सड़क पर उतरा औरंगाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता

आयांश की गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए सहयोग राशि के लिए सड़क पर उतरा औरंगाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता 
विश्वनाथ आनंद 
औरंगाबाद( मगध बिहार) :- बिहार के राजधानी पटना में 9 महीने के मासूम अयांश को करोड़ों लोगों में से किसी
एक को होने वाली दुर्लभ मस्क्युलर अट्रोफी नामक बीमारी है. जो घातक होने
के साथ-साथ जानलेवा भी है. अयांश के माता-पिता के पास इस बीमारी से इलाज
कराने हेतु पैसा नहीं है जिसे ऐसी गंभीर बीमारी का सामना कर सके l तथा इसके जीवन खतरे में है l इसको लेकर शहर के औरंगाबाद के युवा समाजसेवी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने डोनेशन बॉक्स और एस्ट्रो लगाकर  लोगों से  सहयोग करने  की अपील  अयांश की मदद करने को लेकर आग्रह किया है l आयांश की जिंदगी के लिए  जिंदा की गई इंसानियत की मिसाल, बेहतर इलाज हो सके इसलिए चंदा की गई l औरंगाबाद जिले के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस
मौके मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, सिकंदर हयात कार  कुंदन कुमार ने कहा कि अयांश की
जान बचाने के लिए लोगों की मदद की जरूरत है. दरअसल अयांश को दुर्लभ
मस्क्युलर अट्रोफी नामक बीमारी है. जो जानलेवा है और इसके इलाज के लिए
जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. अब ऐसे में अयांश
के पिता आलोक कुमार सिंह बेहद परेशान है. वे आम लोगों के साथ सरकार से भी
मदद की अपील कर रहे हैं. वहीं पटना के कुछ युवा क्राउड फंडिंग के जरिए भी
अयांश की मदद के लिए आगे आए हैं. लेकिन उन्हें और ज्यादा मदद की दरकार
है.।उन्होंने सांसद, विधायक, डीएम, एसपी सहित जिले के सभी अधिकारियों,
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपने वेतन से अयांश की मदद करने को
आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि आपकी मदद से ही अब अयांश की जिंदगी लौट सकती है.क्योंकि दो महीने के अंदर बच्चे को ये इंजेक्शन लगना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आप सभी क्राउड फंडिंग के जरिए इस बच्चे को जिंदगी दे सकते हैं. इसके लिए
अयांश के पिता अपना एकाउंट नंबर भी दिए है. इसके साथ पेटीएम नंबर भी पैसे भेज सकते है ताकि फंड़ इकट्ठा किया जा सके। इस मौके पर  अब्दुल्लाह राजा, कुंदन कुमार, राजीव कुमार ,प्रकाश कुमार , अभिषेक कुमार, निखिल कुमार, मो. जुल्फेकार,टीक्का खान, काफ़िल् उर्फ लडले, सहाबुद्दीन उर्फ नहाने कुरैशी, मिंहाज खान, छोटे खान, मो. तुकीकर, मो. समी, मो. सरताज, मो. शोएब, फ़ैज़ अहमद मो शमशाद आलम मो सिबि, मो सद्दाम ,मो कमाल मो नन्हे, उपस्थित रहे। और जब तक अयांश की जिंदगी के लिए करना होगा औरंगाबाद पीछे नही हटेगा महिला लोग भी अयंसस् के लिए रोड पर उतर कर मदद् की अपील किया l