टेकारी के बेनीपुर ग्राम में सामूहिक वार्षिक देवी पूजन का किया गया आयोजन

टेकारी के बेनीपुर ग्राम में सामूहिक वार्षिक देवी पूजन का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद 
टेकारी( गया बिहार):- गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में सामूहिक वार्षिक देवी पूजन का कार्यक्रम किया गया l इस अवसर पर श्रद्धालुओं व भक्तों ने देवी पाठ,  हवन , आरती पश्चात कुँवारी कन्याओं का खीर भोजन कराया गया।ग्राम सहित विश्व रक्षार्थ दुर्गा शप्तशती के 9 विप्रो के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया l मंत्रों के उच्चारण से श्रद्धालु और भक्त  मंत्रमुग्ध रहे। विप्रो ने देवी की आराधना करते हुए मंत्र का उच्चारण किया या देवी सरभूतेशु शक्ति रुपे संस्थिता नमस्ते से नमस्ते शु व शरमंगले मांगल्ये शिवे श्र्वाधिक साधिके श्रन्त्रम्बके गौरी नारायणी नमोस्ते ll जिससे पूरा वातारवण मंत्रों के उच्चारण से गुंजवान होने लगा । इस संबंध में बेनीपुर ग्राम निवासी शिव वल्लभ मिश्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दुर्गा शप्तशती पाठ करने में पंडित जगदीश मिश्र, पंडित चंद्रभूषण मिश्र, पंडित पारसनाथ मिश्र, पंडित रंजीत मिश्र, पंडित शिवबल्लभ मिश्र, पंडित संजय मिश्र,पंडित सुनील मिश्र, पंडित गुंजन मिश्र, पंडित मृत्युंजय मिश्र उपस्थित रहे। वही यजमान के रूप में सभी पाठ कर्ता व आचार्य रुप मे पंडित जगदीश मिश्र व पंडित पारसनाथ मिश्र रहे।सहयोगी में पंडित शिवशंकर मिश्र, विक्रम मिश्र,धनंजय मिश्र, योगी जी। अंशु मिश्र, प्रकाश मिश्र, अनिल मिश्र, देव प्रसाद मिश्र, शम्भू पाठक मुख्य रूप से शामिल थे। तथा कुँवारी कन्या में खुशी कुमारी, शाम्भवी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पाटला कुमारी, श्री मेघवरणं कुमारी, काजल कुमारी, शालनी कुमारी, अस्मिता कुमारी, छोटी कुमारी अभ्या कुमारी, का नाम शामिल है।