कालाबाजारी में बिक रहा उर्वरक खाद ,अधिकारी मौन

कालाबाजारी में बिक रहा उर्वरक खाद ,अधिकारी मौन

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया) .इलाके में धान की रोपनी अब समाप्ति के दौर में है और अनुकूल बारिश होने के बाद  खेतों में पानी भी भरपूर है .ऐसी स्थिति में किसानों को अच्छी उत्पादन के लिए उर्वरक की आवश्यकता पड़ रही हैं.इधर खुले बाजारों में सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी ऊंचे दर पर बेचे जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है . स्थानीय कृषि विभाग इस मामले में मौन है .उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उर्वरक के दाम को निर्धारित करते हुए यूरिया खाद का मूल्य ₹267 एवं डीएपी का  1200रुपये  रखा है लेकिन कुछ निजी दुकानदारों के द्वारा मनमानी कीमत वसूला जा रहा है .प्रखंड के विभिन्न बाजारों में यूरिया का मूल्य किसानों से ₹350 एवं डीएपी का मूल्य 1250वसूले जाने की शिकायतें मिल रही है .जिससे किसानों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो जा रहा है .इधर उन्हें खाद का अभाव बताकर भी किसानों से ऊंचे रकम वसूले जाने की बात सामने आ रही है . विदित यह भी हो कि बीते एक पखवारे पूर्व कृषि विभाग में इस सिलसिले में जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई थी और खाद की कीमतों को लेकर सवाल भी उठाया गया था लेकिन इस पर कोई समुचित कदम नहीं उठाया जा सका है .इस बाबत स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी  अजीत कुमार  से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यदि ऐसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो जांचोपरांत वैसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.