सारंग आर्ट्स एंड म्यूजिक इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ राखी मेकिंगवर्कशॉप।*

 

*सारंग आर्ट्स एंड म्यूजिक इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ राखी मेकिंगवर्कशॉप।*
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार

गया के गेवलबिघा मोड़ स्थित सारंग आर्ट्स एंड म्यूजिक इंस्टिट्यूट में दो दिन कि राखी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। दिनांक:- 11अगस्त, 2021 दिन:- बुधवार को प्रातः 10:00 बजे वर्कशॉप का शुभारंभ सारंग इंस्टिट्यूट के निदेशक निशा लाज एवं सचिव ऋषि कुमार के द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान निदेशक निशा लाज वर्कशॉप में सम्मिलित बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताती हैं, कि सभी मनुष्य के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे समय रहते पहचानने की आवश्यकता होती है। मनुष्य के अंदर बहुत सारी कलाएं होती हैं, लेकिन किसी एक कला में वह निपुण होता है। इसलिए समय रहते अपने कला को पहचानने के पश्चात उस पर कार्य करने की आवश्यकता होती है। जिससे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके।  प्रेम, स्नेह एवं श्रद्धा का महान त्योहार रक्षाबंधन आने को है, जो भाई-बहन के बीच प्रेम को प्रदर्शित करता है। ऐसे में हम सभी जानते हैं, कि बाजार में तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियां मिलती है। लेकिन जब यह राखी एक बहन उत्सुकता पूर्वक अपने भाई के लिए बनाती है और रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधती है तो इस त्योहार के महत्त्व के साथ-साथ भाई बहन के रिश्ते को भी मजबूती मिलता है। युवा पीढ़ी के हुनर को निखारने के लिए राखी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन सारंग इंस्टिट्यूट में किया गया है। यह वर्कशॉप दिनांक:- 12अगस्त, 2021 दिन:- गुरुवार तक चलेगा, जो भी युवा इस वर्कशॉप में भाग लेना चाहते हैं वह सारंग आर्ट्स एंड म्यूजिक इंस्टिट्यूट में संपर्क कर सकते हैं। वर्कशॉप के दौरान इंस्टीट्यूट के कोषाध्यक्ष सौरव कुमार एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहें।