फिटनेस स्वस्थ और समृद्धि जीवन की जरूरी शर्तें :रामवीर एसएसबी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम का किया आयोजन रिपोर्ट: विनोद विरोधी बाराचट्टी (गया ).सशस्त्र सीमा बल बीबीपे

फिटनेस स्वस्थ और समृद्धि जीवन की जरूरी शर्तें :रामवीर 
एसएसबी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम का किया आयोजन 

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया ).सशस्त्र सीमा बल बीबीपेशरा के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम का आयोजन 10 से 12 अगस्त 2021 तक किया गया .जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल ,कबड्डी ,5 किलोमीटर मिनी रन आदि कार्यक्रम रखा गया. क्रिकेट में न्यू युवा क्रिकेट क्लब और एसएसबी बीबीपेसरा के बीच खेला गया .जिसमें एसएसबी बीबीपेसरा जीत हासिल किया .इसी प्रकार वॉलीबॉल में स्टार क्लब सोभऔर एसएसबी बीबीपेसरा के बीच किया गया. जिसमें स्टार क्लब को जीत हासिल किया . कबड्डी में रॉयल क्लब सोभ तथा सरवां बाजार के टीम के बीच किया गया जिसमें रॉयल क्लब जीत हासिल किया. इसके अलावे पांच किलोमीटर मिनी रन में सौरभ कुमार प्रथम ,प्रवीण कुमार द्वितीय तथा रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया .सशस्त्र सीमा बल के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार द्वारा जीत हासिल किए गए और रनर किए हुए प्रार्थी तथा टीम को मेडल देकर सम्मानित किया .जिसमें बीवीपेसरा,कुरमावां, दिवानिया समेतअन्य आसपास के लोगों ने कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया .इसके बाद  असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार ने कहा कि फिटनेस स्वस्थ और समृद्ध जीवन की जरूरत है .हमारी संस्कृति में ही फिटनेस पर ध्यान दिया गया है. उन्होनें  कहा कि बीमारी के बाद परहेज के रूप में भी हम स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करते हैं.युवाओं को हार्टअटैक होना बहुत चिंताजनक स्थिति है हमें इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए. लाइफस्टाइल  के डिसऑर्डर की वजह से  बीमारियां बढ़ती है इस बदलाव के लिए देश को प्रेरित करने का नाम ही फिट इंडिया मूवमेंट है. उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नक्सल विरोधी अभियान के अलावा जन कल्याण कार्यक्रम ,वन्य जीव संरक्षण तथा पौधारोपण करके जिले में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.