जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड, औरंगाबाद के पूर्व प्रभारी, शाखा प्रबंधक, नंदू राम को गबन करने के आरोप में कर दी गई तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त

*जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक लिमिटेड, औरंगाबाद के पूर्व प्रभारी, शाखा प्रबंधक, नंदू राम को गबन करने के आरोप में कर दी गई तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त                    अजय कुमार पाण्डेय औरंगाबाद: ( बिहार ) बुधवार दिनांक - 11 अगस्त 2021 को जिला केंद्रीय -  सहकारिता - बैंक - लिमिटेड, औरंगाबाद के श्री पूर्व, प्रभारी शाखा प्रबंधक, श्री नंदू राम को गबन करने के आरोप में सेवा समाप्त कर दी गयी* है। *प्रबंध निदेशक, औरंगाबाद, डिस्ट्रिक्ट  -  सेंट्रल को - ऑपरेटिव - बैंक, लिमिटेड के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में इनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई* है। *उनके सभी प्रकार के  सेवांत लाभ से गबन राशि के समायोजन का भी आदेश निर्गत किया गया* है। *जो यह मामला काफी चर्चित तब हुआ* था!  *जब इनको 2018 में गबन के कारण निलम्बित किया गया* था। *एक अन्य सेवानिवृत्त कर्मी, श्री राजेश्वर प्रसाद के सभी सेवांत लाभ पर भी रोक लगा दी गयी* है।  *ध्यातव्य  हो कि गबन / वित्तीय अनियमितता, कर्मी - बोर्ड के गठजोड़ से बैंक खराब स्थिति में पहुँच जाता* है। *इसलिए बैंक में सुधार लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया* है। *जिसका प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, औरंगाबाद, कृष्णा कुमार ने जानकारी दी* है!