लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 21 मामलों की सुनवाई की

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 21 मामलों की सुनवाई की 
            
 गया, 13 अगस्त, 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार 
*लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 21 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।* 
             अपीलार्थी ओम प्रकाश कुमार, मानपुर द्वारा सरकारी जमीन अतिक्रमण कर मकान बनाने के संबंध में अपीलवाद दायर किया गया था। इस संबंध में पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी मानपुर को निदेशित किया गया था, परंतु अंचलाधिकारी मानपुर द्वारा अबतक कार्रवाई नही किया गया, जिसपर आज सुनवाई में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी मानपुर पर ₹ 500 का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए शीघ्र भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का निदेश दिया। 
             अपीलार्थी राम उदय सिंह, नई गोदाम, गया द्वारा नाली गली निर्माण हेतु अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, नगर पर 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाते हुए नाली निर्माण कराने का निर्देश दिया।