*जीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस* *-महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए शिक्षा सबसे ज़रूरी है-प्रो अशरफ* गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में देश का 75वाँ स्वतंत्र

*जीबीएम कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देश का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस*
*-महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए शिक्षा सबसे ज़रूरी है-प्रो अशरफ*
रिर्पोटः डीके पंडित
गयाबिहार
गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में देश का 75वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया। प्रधानाचार्य प्रो०(डॉ)जावेद अशरफ के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ ही पूरा महाविद्यालय परिसर राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से गुंजित हो उठा। प्रधानाचार्य ने बशीर अहमद की पंक्तियाँ 'कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो' को उद्धरित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने महिलाओं की स्वतंत्रता हेतु शिक्षा को सबसे ज़रूरी बतलाते हुए बीसीए तथा बीबीएम की छात्राओं के शत प्रतिशत अति प्रशंसनीय परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डाॅ०कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में छात्रा दीपशिखा, कीर्ति तथा खुशी परवीन ने 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के आयोजन की सार्थकता पर अपने विचार रखे। डॉ नगमा शादाब तथा डॉ अनामिका कुमारी के संयोजन में मोनिका मेहता, ज्योति, तान्या, शालू, दिव्या, दीक्षा आदि छात्राओं ने एक से बढ़कर एक 'संदेशे आते हैं', 'सुनो गौर से दुनिया वालों', 'वंदे मातरम' आदि देशभक्ति गीतों एवं नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम का संचालन छात्रा माही राज गुप्ता ने किया।  

इस समारोह में  डाॅ०किश्वर जहां बेगम, डाॅ० किरण बाला सहाय, डाॅ0 अफ्शां सुरैया, डॉo निर्मला कुमारी, डाॅ० सहदेव बाउरी, डाॅ० शगुफ्ता अंसारी, डॉ0 जया चौधरी, डॉ अमृता घोष, डॉ शिल्पी बनर्जी, डाॅ० पूजा राय,  डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, ईमा हुसैन, डॉ पूजा,  डाॅ० प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, मोनिका, अर्पणा तथा डॉ प्यारे मांझी सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों और बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।