जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह सहित पदाधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित दशरथ मांझी जी को किया।

जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह सहित पदाधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित
गया, 17 अगस्त 2021,
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि के अवसर पर मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत उनके पैतृक गांव गैहलोर घाटी में उनकी प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह सहित पदाधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर  जिला पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा स्वर्गीय दशरथ मांझी के व्यक्तित्व एवं कीर्ति को याद किया गया। 
जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रखंड स्तर पर एक कमिटी गठन किया गया है, जो स्वर्गीय दशरथ मांझी के समाधि स्थल एवं उनके आसपास के परिसर के सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधा, परिसर के विकास, आधारभूत संरचना एवं जीर्णोद्धार इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करेगी।       
        माल्यार्पण के पश्चात जिला पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्वर्गीय दशरथ मांझी के पुत्र श्री भागीरथ मांझी द्वारा स्वर्गीय दशरथ मांझी समाधि स्थल का विकास, इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित अन्य विकासात्मक कार्य कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।
जिला पदाधिकारी ने स्मृति भवन को और आकर्षक बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ को काटकर जो रास्ता बनाया गया है उस रास्ते को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग स्वर्गीय दशरथ मांझी की कीर्ति से प्रेरणा ले सकें।  जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्मृति भवन में स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा उपयोग में लाई गई हथौड़ी छेनी इत्यादि को संरक्षित रूप से शीशा नुमा आकार में स्मृति भवन के मुख्य हॉल में लोगों के दर्शनार्थ रखी जाएंगी। साथ ही उन्होंने नए टाइल्स बिछाने, आकर्षक लाइट, चबूतरा सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इन सभी वस्तुओं का अवलोकन कर सकें तथा पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकास हो सके।
   इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहरा, अंचल अधिकारी मोहरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।