जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव परियोजना के द्वारा गंगाजल को मोहरा प्रखंड के तेतर पंचायत में स्टोरेज करने हेतु जलाशय निर्माण के कार्य का निरीक्षण

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव परियोजना के द्वारा गंगाजल को मोहरा प्रखंड के तेतर पंचायत में स्टोरेज करने हेतु जलाशय  निर्माण के कार्य का निरीक्षण
गया, 17 अगस्त 2021
रिर्पोटः डीके पंडित
गयाबिहार
, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव परियोजना के द्वारा गंगाजल को मोहरा प्रखंड के तेतर पंचायत में स्टोरेज करने हेतु जलाशय  निर्माण के कार्य का निरीक्षण जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
    कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि जलाशय से पानी निकालने हेतु पाइप लेयिंग का कार्य चल रहा है। डैम के बाउंड rip rap में (रिजर्वॉयर /जलाशय में स्लोप बोल्डर पीचिंग) का कार्य चल रहा। पंप हाउस निर्माण के लिये खुदाई का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि गंगाजल के पानी लाने हेतु पाइप बिछाने का कार्य 76% पूर्ण हो चुका है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 42 किलोमीटर में से 32 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण मिट्टी का कार्य अभी बंद है।
  जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिट्टी के कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।