कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव एवं सुरक्षा तथा भविष्य में कोरोना के तीसरे वेब को नियंत्रित करने के उद्देश्य

कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव एवं सुरक्षा तथा भविष्य में कोरोना के तीसरे वेब को नियंत्रित करने के उद्देश्य
               गया, 17 अगस्त 2021,
रिर्पोटः डीके पंडित
गयाबिहार
 कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव एवं सुरक्षा तथा भविष्य में कोरोना के तीसरे वेब को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, गया तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लोगों को सुविधा मुहैया कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 
               इस परिप्रेक्ष्य में रॉयल थाई, काउंसलेट जनरल, कोलकाता द्वारा आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के न्यू कैजुएलिटी बिल्डिंग, में एक्स रे मशीन, एनेस्थीसिया बॉयल्स मशीन तथा 15 आधुनिक पेपर बेड मगध मेडिकल अस्पताल को हैंड ओवर (उपलब्ध) कराया गया।
                आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े ने रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के Miss Sweeya Santipitaks, Consul general रॉयल थाई, Mr Kasemsan thongsiri, Dy consul रॉयल थाई तथा Mr Nutt svasti salee, Consul रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता को ज़िला प्रशासन एवं गया जिलेवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। 
   इस अवसर पर थाई मॉनेस्ट्री बोधगया के भिक्षुकगण, अधीक्षक मगध मेडिकल, प्राचार्य मगध मेडिकल, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे।