वर्चुअल रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

वर्चुअल रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन 
रिपोर्टः डीके पंडित
गयाबिहार
भारत के आजादी के 75 वां वर्षगाठ के अवसर पर भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत” आज दिनांक 18 अगस्त 2021 दिन बुधबार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में एक वर्चुअल रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया | मेला का उदघाटन उपविकास आयुक्त, गया, जिला परियोजना प्रबनधक जीविका, परियोजना प्रबंधक – रोजगार, जीविका एवं निदेशक आरसेटी गया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | वही इस मेला में सभी प्रखंडो से जीविका प्रखंड कार्यालय एवं जीविका संकुल स्तरीय संघो पर बनाए गए केन्द्रों के माद्यम से अभ्यार्थी वर्चुअल रूप से जुड़कर रोजगार मेला के भागीदारी किए | रोजगार मेला के सफल क्रियान्वन के लिए जीविका प्रखंड कार्यालय एवं संकुल संघो पर प्रोजेक्टर, लैपटॉप, साउंड सिस्टम इत्यादी के माध्यम अभ्यार्थी रोजगार मेला में कंपनी प्रतिनिधियों से जुड़े | मेला में रोजगार एवं विभिन्न कार्य के साथ पढाई कार्यक्रमों में नामाकन जैसे डिप्लोमा इन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, आईटीआई, अप्रेंटिससीप, मशीन ऑपरेटर, मोबाइल असेम्बलर, सिलाई मशीन संचालक, बीमा सलाहकार, सेल्स ट्रेनी पदो पर रोजगार के अवसर को उपलब्ध करवाने हेतु हेतु कुल 8 कम्पनी यथा ग्राम तरंग, एडूवांटेज, आर टी. ग्लोबल एच आर प्रा. लि. , राइजिंग स्टार्स मोबाइल इंडिया प्र., नेटटर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन, टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज, एल आई. सी, ग्राम तरंग, नवभारत फर्टिलाईजर लि.  के कंपनी प्रतिनिधियों ने भाग लिए एवं कंपनी में चयन से सम्बन्धी जानकारी प्रदान किए वही सवाल जाबाब सत्र के माध्यम से अभ्यार्थीयो ने अपने अपने सवालों के जबाब प्राप्त किए | दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से गया जिले के लिए रोशनी कार्यक्रम के संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिए एवं अपने यहां उपलब्ध प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान किए | इस मेला में प्रखंड स्तर पर स्थापित केन्द्रों के माध्यम से कुल 634 अभ्यार्थीयो ने भाग लिए  जिसमे से 327 अभ्यार्थी ने बिभिन्न कंपनियों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए आपना आवेदन लिंक के माध्यम से दिए | ग्राम तरंग, नवभारत फर्टिलाइजर एवं ग्राम तरंग के द्वारा कुल 27 अभ्यार्थीयो को चयन किया गया वही अन्य अभ्यार्थीयो का चयन प्रक्रिया आगामी सप्ताह में शुरू होगी | इस मेला में जीविका जिला कार्यालय से ज्योति प्रकाश, प्रबंधक रोजगार, डॉ. संतोष कुमार, प्रबंधक – पशुधन, विनय कुमार, प्रबंधक – गैर कृषि, राजेश कुमार, प्रबंधक – मुल्यांकन एवं अनुश्रवण एवं मुकेश कुमार कार्यालय सहायक के साथ साथ सभी प्रखंडो के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अपने अपने प्रखंड के केन्द्रों पर उपस्थित रहे |