जमीन कब्जाने को लेकर चली गोली, पीडिता ने थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार

जमीन कब्जाने को लेकर चली गोली, पीडिता ने थाने में लगाई सुरक्षा की गुहार 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी डूमरी गांव में जमीन कब्जाने को लेकर एक दूसरे पर गोली चलाने जाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पीड़िता कपिल यादव द्वारा स्थानीय बाराचट्टी थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई है ।जिसमें कहा गया है कि मुझे 1987-88 में परवाना के द्वारा 27 डिसमिल जमीन प्राप्त हुआ था ।9जिस पर मैं पेड़ लगा कर जोत कोड रहा था। हाल में उस जमीन का मिट्टी भी कटवाया था। इधर गांव के पंकज यादव समेत उसके अन्य परिजनों ने बीते 17 अगस्त को जेसीबी लगाकर  पेड़ उखाड कर ले भागे जिसकी शिकायत अंचल अधिकारी को दिया । पुन: 19 अगस्त को सुबह पंकज यादव के परिजनों समेत अन्य लोगों ने हथियार के साथ घर पर हमला कर दिया और घर पर फायरिंग करते हुए गाली गलौज व जान मारने की धमकी देने लगे जिसमें मेरा परिवार बाल-बाल बचे हैं तथा परिवार असुरक्षित हो गया है ।इस सिलसिले में स्थानीय थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि ग्राम देवरी डूमरी में एक पक्ष द्वारा गोली चलाए जाने की शिकायत मिली है ।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।मामला दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।