दिवंगत देवकी नंदन यादव को लोगों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

दिवंगत देवकी नंदन यादव को लोगों ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी (गया )।इलाके के जाने-माने समाजसेवी दिवंगत देवकीनंदन यादव को आज उनके पैतृक गांव पडेया में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा करते हुए कहा कि देवकीनंदन यादव कम पढ़े लिखे होने के बावजूद आजीवन सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे।. वहीं अपने संतानों को उच्च शिक्षा देकर ऊंचे पदों पर पहुंचाने का काम किया। उल्लेखनीय है कि इनका देहांत बीते 9 अगस्त 2021 को 98 वर्ष की आयु में हो गया था। वे 1942 के स्वाधीनता आंदोलन में आंदोलनकारियों से जुड़कर' बागी' नामक पत्रिका का लेखन देवनागरी व कायस्थी  में हस्तलिखित लिपि में प्रचार प्रसार का काम भी किया करते थे   ।इस मौके पर मौजूद उनके संतानों में कैलाश प्रसाद यादव ,नन्हकू यादव, रामप्रवेश यादव, केदार यादव, रामखेलावन यादव, रामविलास यादव ,प्रो. डॉ पुनेश्वर प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव , राकेश कुमार आदि प्रमुख थे।