आयुक्त, मगध प्रमंडल गया सह अध्यक्ष गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में गया एवं बोधगया आयोजना


आयुक्त, मगध प्रमंडल गया सह अध्यक्ष गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में गया एवं बोधगया आयोजना 
गया, 23 अगस्त 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
 *आयुक्त, मगध प्रमंडल गया सह अध्यक्ष गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार श्री मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र से संबंधित विषयों की समीक्षा हेतु आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।*
     बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 26 जून 2021 को आयोजित बैठक का अनुपालन, प्राधिकार के अंतर्गत कार्यों के संबंध में विचार विमर्श, आयोजना प्राधिकार के कार्यालय निर्माण हेतु भूमि चयन, स्टाफ एवं आवंटन इत्यादि मामलों पर विस्तार से गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।
    बैठक में प्राधिकार के अध्यक्ष सह आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा निर्देश दिया गया कि गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार अंतर्गत भवन निर्माण एवं अन्य संरचना के निर्माण से संबंधित नक्शा की स्वीकृति प्राधिकार से प्राप्त करना आवश्यक होगा।
      *गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के सचिव को अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था प्राधिकार के अनुमति के बिना प्राधिकार क्षेत्र में अगर कोई संरचना का निर्माण कराते हैं, तो उन्हें नोटिस भेजें।* 
     *गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह* द्वारा बताया गया कि आयोजन क्षेत्र प्राधिकार का मुख्य कार्य रेगुलेटरी फंक्शन एवं प्लानिंग फंक्शन है। आयोजना प्राधिकार के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य होते हैं। उससे संबंधित प्रतिवेदन नगर निगम गया/ नगर परिषद बोधगया को देना आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में आयोजन क्षेत्र का मास्टर प्लान बनता है, तो प्लानिंग नगर निगम तथा नगर परिषद के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहा है। उसकी सूचना प्राधिकार को देना अनिवार्य होगा। 
     *गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के गठन के संबंध में बताया कि बिहार शहरी योजना एवं विकास नियमावली 2014 के नियम 11 के तहत गया योजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन* नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना संख्या 759 दिनांक 23 अगस्त 2017 के द्वारा किया गया तथा बोधगया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन अधिसूचना संख्या 739 दिनांक 21 अगस्त 2017 के द्वारा किया गया।
    *आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के उद्देश्य के संबंध* में बताया गया कि गया एवं बोधगया के आसपास के शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित एवं सुनियोजित विकास के लिए आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया गया है। यानी शहर के तर्ज पर आसपास के गया एवं बोधगया आयोजना क्षेत्र अधिकार के तहत अधिसूचित गांवों का समग्र विकास किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया आयोजना प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव हैं। तत्काल व्यवस्था के तहत इस प्राधिकार का कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया का कार्यालय में स्थापित है। आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राधिकार का कार्यालय बोधगया स्थित नगर परिषद बोधगया के पुराने भवन में शिफ्ट किया जाए, क्योंकि नगर परिषद बोधगया कार्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है।
    *गया एवं बोधगया आयोजना प्राधिकारों के कार्य और शक्तियों की समीक्षा* में बताया गया कि इस अधिनियम के अधीन आयोजना क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं को तैयार किया जाएगा। विकास योजनाएं या क्षेत्र विकास की स्कीमों को तैयार करने हेतु आयोजना क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। आयोजना क्षेत्र में विकास योजना के अनुसार विकास की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाएगा। विकास की अनुमति हेतु उपर्युक्त प्राधिकार को प्रस्तुत दस्तावेजों की संवीक्षा के लिए विनियमावली द्वारा यथाविहित संवीक्षा फीस उदगृहीत तथा संग्रहित किया जाएगा। सभी भौतिक आधारभूत संरचना कार्य यथा जलापूर्ति जल और मल निकास, विद्युत, गैस आपूर्ति आदि से जुड़े कार्यों का निष्पादन तथा अन्य सेवाओं और सुविधाओं का उपबंध किया जाएगा। *बैठक में बताया कि गया आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 162 राजस्व ग्राम तथा बोधगया आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 33 राजस्व ग्राम के क्षेत्र शामिल हैं।* 
   बैठक में उपाध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी गया, प्राधिकार सदस्य नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सह सदस्य प्राधिकार, सदस्य सचिव सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मगध प्रमंडल, आयुक्त के सचिव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।