टिकारी अनुमंडल अस्पताल आयुष चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण भारत सरकार के रिसर्च ऑफिसर आयुर्वेद सी सी आर ए एस

टिकारी अनुमंडल अस्पताल आयुष चिकित्सा केंद्र का  किया निरीक्षण भारत सरकार के रिसर्च ऑफिसर आयुर्वेद सी सी आर ए एस l
विश्वनाथ आनंद
 टेकारी( गया)-  टेकारी अनुमंडलीय अस्पताल में आयुष चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण भारत सरकार के रिसर्च ऑफिसर आयुर्वेद सीसीआरएएस डॉक्टर दारा सिंह सतवार एवं रिसर्च एसोसिएट आयुर्वेदा एनपीसी डीसीएस डॉ मुकुल कुमार ने किया l इस संबंध में भारत सरकार  से निरीक्षण करने आए  डॉक्टरों ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टिकारी अनुमंडल अस्पताल में पूर्व की तरह आयुर्वेद चिकित्सा एवं योगा की सुविधा अप्रैल 2021 तक मिलते रहेगी जिसमें 30 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा कैंसर दमा एवं पक्षाघात के मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा एवं उनका मुफ्त इलाज की जाएगी l संयुक्त रुप से आगे कहा कि इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीजों को मुफ्त दवा एवं सलाह दिया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि करुणा एवं राज सरकार की लापरवाही के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी अब पुनः जनवरी माह से मरीजों का नियमित इलाज किया जाएगा l उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्सा सेवा बड़े पैमाने पर लागू की गई है उसी के आधार  पर बिहार सरकार भी व्यवस्था लागू कर रही है l शीघ्र ही बिहार सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति कर ,पटना क्षेत्रीय आयुर्वेद संक्रामक रोग अनुसंधान अगम कुआं पटना में प्रत्येक उम्र के मरीजों का इलाज किया जाएगा l और मुफ्त दवा भी दी जाएगी l ऐसे तो पूर्व में भी अनुसंधान अगम कुआं पटना आयुर्वेद विभाग द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज एवं मुफ्त दवा दी जाती रही है l ऐसे तो निरीक्षण के दौरान सैकड़ों मरीज अपनी अपनी समस्या डॉक्टरों के बीच रखी l डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सा एवं सलाह देने की भरोसा मरीजों को दिया है जिससे मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आने की ललके साफ दिखाई  पड़ रहा था l  मरीजों ने टिकारी के आयुष चिकित्सालय को आजीवन संचालित रखने की मांग केंद्र सरकार की टीम से किया l वहीं दूसरी तरफ सतीश कुमार  अनुमंडलीय बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेश द्विवेदी , अधिवक्ता विनोद कुमार भारती, देवदास कुमार, कुमार मिश्रा,  ब्राह्मण जागृति मंच के सचिव शिव बल्लभ मिश्र गणेश जी, शशि प्रियदर्शी, सहित सैकड़ों महिला, पुरुष मरीजों ने इलाज कराते हुए दवा लिया lऔर कार्य की प्रशंसा  करते हुए सराहना  किया l