किस्ती से नदी पार कर ढिमरपुरा पहुंचे सेंवढ़ा विधायक,120 परिवारों को बांटी खाद्यान किट ---------------------------------------- सेवढ़ा विधायक ने बच्चे को अपने हाथों से खिलाएं बिस्कुट -------------------------------------------------------- दतिया। दतिया ज

किस्ती से नदी पार कर ढिमरपुरा पहुंचे सेंवढ़ा विधायक,120 परिवारों को बांटी खाद्यान किट
----------------------------------------
सेवढ़ा विधायक ने बच्चे को अपने हाथों से खिलाएं बिस्कुट
--------------------------------------------------------
दतिया। दतिया जिले के दूरस्थ गांव ढिमरपुरा में बाढ़ से हुई तबाही देखने तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह किस्ती में सवार होकर सिंध नदी पार कर गांव में पहुंचे।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर बाढ़ से ग्रामीणों को हुए नुकसान को करीब से देखा तथा जिला प्रशासन द्वारा दी गई मदद की जानकारी ली। 
विधायक घनश्याम सिंह ने महिलाओं, बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी तथा छोटे बच्चों को बिस्कुट खिलाए। 
ढिमरपुरा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को विधायक घनश्याम सिंह ने खाद्यान तथा अन्य जरूरत के सामान की 120 किटें वितरित की।मालूम हो कि पिछले दिनों सिंध नदी में आई भीषण बाढ़ में ढिमरपुरा गांव पूरी तरह डूब गया था। बाढ़ के कारण नदी पर रतनगढ़ के पास बना टूट जाने से अब ढिमरपुरा के लोगों को नदी पार करने के लिए कस्तियों व ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा हैं। पुल टूट जाने से ढिमरपुरा सेंवढ़ा से पूरी तरह कट चुका हैं।मंगलवार को विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह ढिमरपुरा के लिए सेंवढ़ा के बेरछा  से नदी के घाट तक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और यहां से कस्ती में बैठकर गांव की ओर रवाना हुए। खाद्यान सामग्री वितरण के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मुमताज खान, जनपद सदस्य जयवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व पार्षद नरेंद्र गन्धी, पूर्व पार्षद राजेंद्र नोनेरिया, जसवंत बघेल, नारायण प्रजापति, रवि राजपूत, रामू गुर्जर, केपी यादव, रहीस खान, अब्बू खान आदि साथ रहे।किस्ती से नदी पार कर ढिमरपुरा पहुंचे सेंवढ़ा विधायक,120 परिवारों को बांटी खाद्यान किट
----------------------------------------
सेवढ़ा विधायक ने बच्चे को अपने हाथों से खिलाएं बिस्कुट
--------------------------------------------------------
दतिया। दतिया जिले के दूरस्थ गांव ढिमरपुरा में बाढ़ से हुई तबाही देखने तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह किस्ती में सवार होकर सिंध नदी पार कर गांव में पहुंचे।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर बाढ़ से ग्रामीणों को हुए नुकसान को करीब से देखा तथा जिला प्रशासन द्वारा दी गई मदद की जानकारी ली। 
विधायक घनश्याम सिंह ने महिलाओं, बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी तथा छोटे बच्चों को बिस्कुट खिलाए। 
ढिमरपुरा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को विधायक घनश्याम सिंह ने खाद्यान तथा अन्य जरूरत के सामान की 120 किटें वितरित की।मालूम हो कि पिछले दिनों सिंध नदी में आई भीषण बाढ़ में ढिमरपुरा गांव पूरी तरह डूब गया था। बाढ़ के कारण नदी पर रतनगढ़ के पास बना टूट जाने से अब ढिमरपुरा के लोगों को नदी पार करने के लिए कस्तियों व ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा हैं। पुल टूट जाने से ढिमरपुरा सेंवढ़ा से पूरी तरह कट चुका हैं।मंगलवार को विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह ढिमरपुरा के लिए सेंवढ़ा के बेरछा  से नदी के घाट तक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और यहां से कस्ती में बैठकर गांव की ओर रवाना हुए। खाद्यान सामग्री वितरण के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मुमताज खान, जनपद सदस्य जयवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व पार्षद नरेंद्र गन्धी, पूर्व पार्षद राजेंद्र नोनेरिया, जसवंत बघेल, नारायण प्रजापति, रवि राजपूत, रामू गुर्जर, केपी यादव, रहीस खान, अब्बू खान आदि साथ रहे।किस्ती से नदी पार कर ढिमरपुरा पहुंचे सेंवढ़ा विधायक,120 परिवारों को बांटी खाद्यान किट
----------------------------------------
सेवढ़ा विधायक ने बच्चे को अपने हाथों से खिलाएं बिस्कुट
--------------------------------------------------------
दतिया। दतिया जिले के दूरस्थ गांव ढिमरपुरा में बाढ़ से हुई तबाही देखने तथा बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने मंगलवार को सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह किस्ती में सवार होकर सिंध नदी पार कर गांव में पहुंचे।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर बाढ़ से ग्रामीणों को हुए नुकसान को करीब से देखा तथा जिला प्रशासन द्वारा दी गई मदद की जानकारी ली। 
विधायक घनश्याम सिंह ने महिलाओं, बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी तथा छोटे बच्चों को बिस्कुट खिलाए। 
ढिमरपुरा के बाढ़ पीड़ित परिवारों को विधायक घनश्याम सिंह ने खाद्यान तथा अन्य जरूरत के सामान की 120 किटें वितरित की।मालूम हो कि पिछले दिनों सिंध नदी में आई भीषण बाढ़ में ढिमरपुरा गांव पूरी तरह डूब गया था। बाढ़ के कारण नदी पर रतनगढ़ के पास बना टूट जाने से अब ढिमरपुरा के लोगों को नदी पार करने के लिए कस्तियों व ट्यूब का सहारा लेना पड़ रहा हैं। पुल टूट जाने से ढिमरपुरा सेंवढ़ा से पूरी तरह कट चुका हैं।मंगलवार को विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह ढिमरपुरा के लिए सेंवढ़ा के बेरछा  से नदी के घाट तक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और यहां से कस्ती में बैठकर गांव की ओर रवाना हुए। खाद्यान सामग्री वितरण के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सेंवढ़ा जनवेद सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मुमताज खान, जनपद सदस्य जयवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व पार्षद नरेंद्र गन्धी, पूर्व पार्षद राजेंद्र नोनेरिया, जसवंत बघेल, नारायण प्रजापति, रवि राजपूत, रामू गुर्जर, केपी यादव, रहीस खान, अब्बू खान आदि साथ रहे।