नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया)।जिला प्रशासन , नेहरू युवा केंद्र व स्वामी विवेकानंद युवा क्लव भगहर के सहयोग से चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बाराचट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय भगहर  मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अनुज कुमार  ने किया।  इस मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अफजाल करीम खान एवं स्वयंसेवक अनुज कुमार ने बच्चों  को शपथ दिलाई कि वे नशा का सेवन नहीं करेंगे और ना करने देंगे तथा लोगों को भी जागरूक करेंगे।  विद्यालय  के शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है समाज के लिए अभिशाप है इससे लोगों के अंदर तनाव ,चिंता एवं कष्टों से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति कई बार गलत रास्ता अपनाकर नशे की ओर बढ़ने लगता है। इस मौके पर चांदनी कुमारी ,आकांक्षा कुमारी, रोहित कुमार, विवेक कुमार ,पूजा कुमारी, दीपा कुमारी ,विनय कुमार समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।