टीकाकरण के दौरान अनुपस्थित रहने पर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिला नोटिस,दो स्टाॅफ नर्स का कटेगा वेतन


----------------------------------------------------------
दतिया। टीकाकरण महा अभियान के तहत् प्रथम दिवस को कलेक्टर  संजय कुमार ने नगर में बनाये गए टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चार केन्द्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किय गया है। जबकि दो स्टाॅफ नर्स महा अभियान में लगाई गई ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न होने के कारण 15 दिवस का वेतन काटने और चेतावनी देने के निर्देश दिए गए है।महिला एवं बाल विकास परियोजना दतिया के परियोजना अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान वार्ड क्रमांक 17 प्रथम में टीकाकरण केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकर्ता सीमा रावत, वार्ड क्रमांक 17 द्धितीय में  राजकुमारी गोस्वामी, वार्ड क्रमांक 18 प्रथम में अवध यादव, वार्ड क्रमांक 18 द्धितीय में रूबी गुप्ता कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण महा अभियान के कार्य में जिला चिकित्सालय की स्टाॅफ नर्स खुशबु धुर्वे और आरती पाल ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न होने के कारण आगामी माह के वेतन से 15 दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से काटने एवं चेतावनी पत्र जारी किया गया है।