टीकाकरण महा अभियान के प्रथम दिन टीका लगवाने के प्रति लोगों ने दिखाया उत्साह


-------------------------------------------------------
कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
-----------------------------------------------------
 24 हजार 500 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
------------------------------------------------------
दतिया। टीकाकरण महा अभियान के प्रथम दिन टीकाकरण कार्य का कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन कर टीकाकरण हेतु आए लोगों से चर्चा कर की और कहा कि यह टीकाकरण का कार्य 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित हो रहा है। आपके ऐसे परिजन या आस-पास रहने वाले लोग जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है वह 26 अगस्त को अपने नजदीक के टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक ही शस्त्र है वह टीकाकरण है।टीकाकरण महा अभियान के प्रथम दिन सायं 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 हाजर 500 से अधिक लोगों ने टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीके लगवाये।  
कलेक्टर संजय कुमार ने सिविल लाईन हाई स्कूल नम्बर 1, कृषक विश्राम गृह केन्द्र दतिया, टाउनहाॅल दतिया, शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा, जिला मलेरिया कार्यालय (पुराना जनाना अस्पताल) में बनाये गए टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर केन्द्रों पर टीका लगाने वाले कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने केन्द्र पर पंजीयन करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आॅनलाईन के साथ-साथ टीकाकरण कराने के लिए आये व्यक्तियों का आॅफलाईन पंजीयन कर उन्हें टीका लगाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को प्रथम टीका लग चुका है। वह दूसरा टीका निर्धारित तिथि पर अवश्य लगवाये।जिला मलेरिया कार्यालय पुराना जनाना अस्पताल में बनाये गए टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. हेमंत गौतम ने बताया कि उनके केन्द्र पर 400 टीके लगाने के लक्ष्य के विपरीत दोपहर 3 बजे तक 330 टीके टीकाकरण दल द्वारा लगाये जा चुके है। और उन्होंने कहा कि टीके लगाने के पश्चात् लोगों को समझाईश दी जा रही है कि टीका लगवाने से जो लोग शेष बचे है उन्हें 26 अगस्त को टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर भेजे।उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान के तहत् आज प्रथम दिन प्रातः 9 बजे से 238 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया था। जिले में इस टीकाकरण महाअभियान के तहत् 40 हजार लोगोें को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। टीकाकरण महा अभियान के प्रथम दिन लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया। जहां लोग पंक्तियों में खड़े होकर कोरोना का टीका लगवाने हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।