नगर निगम वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह जी द्वारा किया गया पुलिस लाइन सिंगरा स्थान डैम छठ घाट समिति के सदस्यों को सम्मानित

*नगर निगम वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह जी द्वारा किया गया पुलिस लाइन सिंगरा स्थान डैम छठ घाट समिति के सदस्यों को सम्मानित।*
रिपोर्टः डीके पंडित
गया (बिहार)
*मालूम हो कि पुलिस लाइन सिंगरा स्थान डैम छठ घाट समिति द्वारा इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर छठ बड़ा तीर्थ के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी, पूरे गया शहर में उत्तम व्यवस्था इसी छठ घाट पर देखने को मिली, छठ व्रतियों ने इस घाट की काफी प्रशंसा की एवं प्रशासनिक रूप से भी इस घाट को काफी महत्वपूर्ण माना गया एवं इसकी प्रशंसा की गई।*

*मालूम हो कि छठ व्रतियों ने इस घाट की सफाई व्यवस्था और लाइट की व्यवस्था की काफी सराहना की थी,समिति द्वारा प्रशासन के अलावा मोहल्ला वासियों के सहयोग से लाइट, सफाई के लिए काफी वयवस्था की गई थी,समिति ने पार्किंग हो, सफाई हो,लाइट हो छठ व्रतियों के लिए जल हो इसकी भी व्यवस्था की थी।*

*वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि समिति के बुजुर्ग एवं युवा साथी मिलकर इस आयोजन को एक विवाह आयोजन के रूप में व्यवस्था की और इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित की। किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी ना हो इसके लिए पूर्व व्यवस्था की गई थी समिति द्वारा लाइट, सफाई,चिकित्सा,शुद्ध पेयजल,चेंजिंग रूम आदि की उत्तम व्यवस्था की गई थी। दिन प्रतिदिन समिति द्वारा इस घाट को सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है मैं नगर निगम और सरकार से इस स्थल को पर्यटक स्थल और विकास करने के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं समिति के उत्साह बढ़ाने के लिए मेरे द्वारा आज तो आम सदस्य को सम्मानित किया गया और आगे भी मैं इस समिति को प्रोत्साहन देते हुए इनकी मदद करूंगा।*

इस मौके पर वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह समिति के अध्यक्ष श्यामदेव पासवान, कार्याध्यक्ष रामदेव पासवान,उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ,वरिष्ठ सदस्य बड़ा बाबू, लालबाबू छोटू यादव शशी सिंह उज्जवल सिंह ,राजू,  श्रवण कुमार अशोक प्रसाद सत्येंद्र कुमार रवि कुमारआदि मौजूद थे।