कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण केन्द्रों का लिया जायजा

कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण केन्द्रों का लिया जायजा
----------------------------------------------------------
दतिया। टीकाकरण महा अभियान के दूसरे दिन टीकाकरण कार्य का कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के टीकाकरण केन्द्रों पर अधिकारियों के साथ पहुंचकर टीकाकरण कार्य का अवलोकन कर टीकाकरण हेतु आए लोगों से चर्चा कर की। और कहा कि आज सायं 6 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जायेाग।कलेक्टर संजय कुमार ने सपा पहाड़ ईरानी मोहल्ला, सिविल लाईन हाई स्कूल, जिला मलेरिया कार्यालय (पुराना जनाना अस्पताल) में बनाये गए टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर केन्द्रों पर टीका लगाने वाले कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने केन्द्र पर पंजीयन करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आॅनलाईन के साथ-साथ टीकाकरण कराने के लिए आये व्यक्तियों का आॅफलाईन पंजीयन कर उन्हें टीका लगाये। टीका से कोई वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को प्रथम टीका लग चुका है। वह दूसरा टीका निर्धारित तिथि पर अवश्य लगवाये।उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय टीकाकरण महा अभियान के तहत् आज दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से 238 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया था। जिले में इस टीकाकरण महाअभियान के तहत् 40 हजार लोगोें को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। टीकाकरण महा अभियान के दूसरे दिन भी लोगों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखा गया। जहां लोग पंक्तियों में खड़े होकर कोरोना का टीका लगवाने हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।  निरीक्षण के दौरान अनुविभगाीय दण्ड़ाधिकारी  अशोक सिंह चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डीके सोनी, एसीईओ जिला पंचायत  धनंजय मिश्रा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।